छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद की कथा सेतगंगा में 26 व 27 अप्रैल को

दो दिवसीय सेतगंगा में संगीत हरिकीर्तन कथा कार्यक्रम आयोजित*
मुंगेली — मुंगेली विकासखंड के सेतगंगा स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में 26 एवं 27 अप्रैल की रात्रि 08 बजे से संगीत में हरि कीर्तन कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कथा वाचक कामता प्रसाद शरण जी महाराज व जयगुरु संकीर्तन परिवार गरियाबंद द्वारा किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे। इसी तरह मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, भाजपाआ जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति देव चरण भास्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल ठाकुर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पलता पद्मनी मोहल्ले,जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, जनपद पंचायत सदस्य संगीता कमल टोंडर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुख चंद साहू , ग्राम सेतगंगा सरपंच भारती जय देवांगन, उपसरपंच शिवकुमार योगेंद्र शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री युवा शक्ति महामाया दुर्गा उत्सव समिति सेतगंगा के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरो से तैयारी कर रहे है।