May 21, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुंगेली सिन्धी पूज्य पंचायत ने निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दी श्रद्धांजलि*

IMG-20250426-WA0007

 

मुंगेली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मुंगेली सिन्धी पूज्य पंचायत द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर हेमू कालाणी सिंधी कॉलोनी चौक तक पहुँचा, जहाँ बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च के समापन पर श्री झूलेलाल मंदिर के संरक्षक मोहन भोजवानी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय आतंकी घटना न केवल हमारे देश पर हमला है, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के विरुद्ध कृत्य है। ऐसे समय में हमें शांति, एकता और सौहार्द का संदेश देना चाहिए।” काका हरबख्श राय ने कहा कि समाज ने कैंडल मार्च के माध्यम से इस अमानवीय कृत्य के प्रति अपना विरोध जताया है और शांति व मानवता के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। परमहंस पार्षद जितेंद दावड़ा ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा, “हमें अन्याय के विरुद्ध और मानवता के पक्ष में एकजुट होकर सरकार का समर्थन करना चाहिए।” श्री झूलेलाल मंदिर के सह-सचिव विक्की आर्य ने कहा कि “भारत सरकार को चाहिए कि वह इस विभत्स घटना के गुनहगारों को कल्पना से भी अधिक कड़ी सजा दे ताकि पाकिस्तान को करारा जवाब मिल सके।” इस अवसर पर हरिकिशन, हरबख्श राय, मोहन भोजवानी, नंदलाल राजेश, तोलाराम बजाज , लक्ष्मण जेठवानी, अशोक रूपवानी, मनोहर रूपवानी, जितेंद दावड़ा, राजू वासवानी, संतु रावलानी, चेतन मंगलानी, राकेश वाधवानी, लख्खू शीतलानी, राहुल रूपवानी, विशाल रूपवानी, राजेश भगतानी, पुरन लाल राजेश, सोनी भाटवानी, जवाहर सत्यपाल, त्रिलोक भोजवानी, सागर जेठवानी, अतुल रूपवानी, विक्की आर्य सहित सिन्धी समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता और दृढ़ निंदा प्रकट की।

You may have missed