May 16, 2025

बलात्कार मामला, हिस्ट्रीशीटर दबोचा गया

IMG-20250428-WA0010

 

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बलात्कार के मामले में वांछित 37 वर्षीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है. जिसके मुताबिक टैगोर गार्डन निवासी आरोपी जावेद उर्फ ​​पव्वा नबी करीम थाने में दर्ज बलात्कार के मामले में जनवरी से फरार था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं. अधिकारियों के अनुसार जावेद की गतिविधि के बारे में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने वजीराबाद इलाके में जगतपुर पुस्ता के पास जाल बिछाया. इस दौरान आरोपी जावेद वाहन से उतर रहा था, तभी पुलिस टीम ने उसे रोक लिया. हालांकि, जावेद ने अवैध बंदूक निकाली और पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक हेड कांस्टेबल बाल-बाल बच गया.