युग्म सम्मेलन में आज भारत मंडपम से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

आज सुबह लगभग 11 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में युग्म सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर और नवप्रवर्तन आधारित भारत की भविष्य दृष्टि के अनुरूप सम्मेलन में नवाचार आधारित कई प्रमुख परियोजना पहल आरंभ की जाएंगी। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम का ब्यौरा साझा किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने एक्स हैंडल पर इसकी सूचना साझा की है।