बैटरी फट जाने से ट्रक जल कर राख ,बाल बाल बचा चालक

स्थानीय उपमंडल के जलाड़ी गांव में गत रात्रि सरिया से लदे एक ट्रक का कैबिन ट्रक की बैटरी फट जाने से पूरी तरह जल कर राख हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई। ट्रक चालक 65 वर्षीय दया राम निवासी गांव अंबोटा गगरेट क्षेत्र ने बताया कि वह ट्रक नंबर एचपी 72-3878 में सरिया लाद कर गगरेट से बिलासपुर के दद्योल गांव की ओर चला था। रात करीब साढ़े दस बजे उसने जलाड़ी गांव में ढाबे से खाना पैक करवाया। वहां से करीब तीन किलोमीटर आगे जब वह भट्ठा गांव के पास पहुंचा तो कैबिन की सीट के नीचे रखी ट्रक की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और अन्दर धुंआ धुंआ हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक अंदर आग लग गई और वह आग से घिर गया।