May 20, 2025

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश

IMG-20250429-WA0018

 

यूपी के मैनपुरी में हुए एक एनकाउंटर में मैनपुरी पुलिस और एसटीएफ की आगरा यूनिट ने कुख्‍यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया है। जीतू को पकड़ने के लिए हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। हाथरस में उसके खिलाफ हत्‍या सहित कई गंभीर धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी मुकदमे हाथरस के एक ही थाने (थाना जंक्‍शन) में दर्ज हैं। कुख्‍यात जीतू लगातार फरार चल रहा था। मैनपुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट पुलिया के पास यह एनकाउंटर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की घेराबंदी से भागने की कोशिश कर रहे जितेंद्र ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के तहत पुलिस और एसटीएफ के सदस्‍यों ने भी गोलियां चलाईं। पुलिस की गोलियों से जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। उसके पेट में पुलिस की गोली लगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीतू को तत्‍काल जिला अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।