राहुल गांधी पहलगाम हमले में मारे गए पीड़ित परिवार के घर भी जाएंगे: कांग्रेस नेता

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी पहलगाम हमले के शहीद के घर भी जाएंगे। कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने न्यूज़ एजेंसी से खास बातचीत में बताया, “राहुल गांधी एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को वह पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के पीड़ित परिवार के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।”