विशेष सामान्य सम्मिलन में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि

पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया सहित सभी 26 दिवंगत आत्माओं को महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदों, ने दी श्रद्धांजलि, विशेष सामान्य सम्मिलन में दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि
रायपुर – आज राजधानी शहर के जीईमार्ग में रजबंधा मैदान में शहीद स्मारक भवन के प्रवेश द्वार पर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने विगत 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में दिवंगत समता कॉलोनी रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया सहित सभी 26 दिवंगत आत्माओं को समस्त राजधानीवासियों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आदरांजलि अर्पित की. विशेष सामान्य सम्मिलन की बैठक के पूर्व शहीद स्मारक भवन में नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, निगम नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों, प्रिंट ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया सहित सभी 26 दिवंगत आत्माओं के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद स्मारक भवन के सभागार में विशेष सामन्य सम्मिलन की बैठक के पूर्व मंच से आसन्दी से नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने विगत 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया सहित सभी 26 दिवंगत आत्माओं को सामूहिक मौन श्रद्धांजलि देने नगर निगम सदन के समक्ष प्रस्ताव का पठन किया. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, महापौर श्रीमती मीनल चौबे,नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, पार्षदों, नगर अधिकारियों, प्रिंट ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने दो मिनट की सामूहिक मौन श्रदांजलि पहलगाम के आतंकी हमले में दिवंगत सभी 26 दिवंगत आत्माओं को दी.