आयुक्त विश्वदीप ने पेयजल टंकियों में भराव कर सुगम जलापूर्ति करने, पाटों को तोड़कर जुर्माना वसूल कर सफाई करवाने दिए निर्देश

आयुक्त विश्वदीप ने विधानसभा मार्ग, सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी मार्ग में सफाई का किया निरीक्षण, पेयजल टंकियों में भराव कर सुगम जलापूर्ति करने, पाटों को तोड़कर जुर्माना वसूल कर सफाई करवाने दिए निर्देश
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने विधानसभा मार्ग, सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी में मार्ग सफाई व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय और कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे एवं अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने बड़े नालों में पोकलेन मशीन लगाकर बारिश के पूर्व सुगम निकास कायम करवाने सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने नालियों पर अवैध कब्जे जमाकर सफाई को बाधित कर रहे अवैध पाटों को तोड़कर और सम्बंधित लोगों से जुर्माना वसूलकर सफाई करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैँ. आयुक्त ने विधानसभा मार्ग की सफाई व्यवस्था सुधारने राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया है. आयुक्त ने रावणभाठा फिल्टरप्लांट के अभियंताओं को सभी जलागारों में प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग करते हुए पानी टंकियों में जल का भराव व्यवस्थित तौर पर करवाकर सुगम जलापूर्ति किया जाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैँ.