May 19, 2025

शहीद स्मारक भवन में एक राष्ट्र एक चुनाव पर उकेरी सुन्दर रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र 

IMG-20250429-WA0230

नगर निगम रायपुर के विशेष सामान्य सम्मिलन बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव में समर्थन का सर्वानुमति से अनुमोदन, शहीद स्मारक भवन में एक राष्ट्र एक चुनाव पर उकेरी सुन्दर रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के विशेष सामान्य सम्मिलन की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव के समर्थन में अनुमोदनार्थ प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत इसे नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ द्वारा आसंदी से सदन में उपस्थित सभी सदस्य पार्षदों के समर्थन से सर्वानुमति से पारित घोषित कर दिया गया. इस अवसर पर नगर निगम सदन में सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, महापौर श्रीमती मीनल चौबे,आयुक्त श्री विश्वदीप, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, नगर निगम में सत्ता पक्ष के सभी पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों, प्रिंट ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.शहीद स्मारक भवन के प्रवेश द्वार पर आज के विशेष सामान्य सम्मिलन की बैठक के विषय एक राष्ट्र एक चुनाव पर उकेरी गयी सुन्दर रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही.

You may have missed