May 23, 2025

बिजनेसमैन समेत 3 की लाश मिली, दो उनके पत्नी और बेटे की

IMG-20250430-WA0008

 

 

वाशिंगटन। मैसूर के एक टेक उद्यमी, उनकी पत्नी और बेटे की अमेरिका के वाशिंगटन के पास स्थित उनके घर में रहस्यमयी हालात में मौत हो गई है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती जांच में इसे हत्या-आत्महत्या (murder-suicide) का मामला माना जा रहा है. किंग काउंटी मेडिकल एग्ज़ामिनर ऑफिस ने मृतकों की पहचान 57 वर्षीय हर्षवर्धन किक्केरी, उनकी 44 वर्षीय पत्नी श्वेता पन्याम, और उनके 14 वर्षीय बेटे के रूप में की है. हर्षवर्धन किक्केरी मैसूर स्थित रोबोटिक्स कंपनी HoloWorld के सीईओ थे, जबकि उनकी पत्नी कंपनी की सह-संस्थापक थीं. द सिएटल टाइम्स के मुताबिक किंग काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ब्रैंडिन हल ने कहा कि पुलिस को हत्या-आत्महत्या का संदेह है. हालांकि, अधिकारी अभी भी घटना के पीछे के सटीक कारण का पता लगा रहे हैं.

You may have missed