मुसलमानों को सूअर खिला रहा चीन, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को भारत से पंगा न लेने की दी नसीहत

दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर खुली चेतावनी दी है। एक जनसभा में ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं रहेगा। ओवैसी ने अपने बयान में कहा, “लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की नाजायज़ औलाद है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। अगर आप हमारी सरज़मीं पर आकर मज़हब पूछकर मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई चुप नहीं बैठेगा।” उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के दावों पर भी तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास न्यूक्लियर और एटॉमिक बम हैं, लेकिन भारत अब किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।”