May 18, 2025

सैलून में ट्रिपल मर्डर, अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम मच गया

IMG-20250226-WA0047

 

 

उप्साला शहर में मंगलवार को एक हेयर सैलून में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है. फायरिंग की घटना वाकसाला स्क्वायर के पास स्थित एक सैलून में हुई. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने पांच गोलियों की आवाज सुनी और लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फायरिंग वक्सला स्क्वायर के पास एक हेयर सैलून में हुई. रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर स्कूटर से फरार हो गया. वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. पुलिस प्रवक्ता मैग्नस जान्सन क्लारिन ने बताया कि उन्हें इलाके से कई बार तेज धमाकों की सूचना मिली थी. घटना ऐसे समय में हुई है जब उप्साला में वेलपुर्गिस स्प्रिंग फेस्टिवल मनाने की तैयारियां चल रही थीं, जिसमें आमतौर पर भारी भीड़ जुटती है.

You may have missed