May 22, 2025

मंदिर परिसर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, कई घायल

IMG-20250430-WA0005

विशाखापट्टनम। प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सीमेंट की दीवार गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. घायलों को फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर राहत कार्य की निगरानी की. उन्होंने ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव कार्य में कोई ढिलाई न हो और घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए.

You may have missed