May 16, 2025

अमूल दूध की नई कीमत आज से लागू

IMG-20250501-WA0004

 

मदर डेयरी के बाद अमूल डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगा, जो आज एक मई (गुरुवार) सुबह से प्रभावी होगी। मूल्य में बढ़ोतरी अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी। बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे। आधा लीटर वाला दूध का पैकेट 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये का हो जाएगा और 71 रुपये का एक लीटर का पैकेट अब 73 रुपये का हो जाएगा।

You may have missed