मोदी सरकार का बड़ा फैसला: जाति जनगणना को कैबिनेट से मिली मंजूरी: लक्ष्मी रजवाड़े

नई दिल्ली/रायपुर। केंद्र सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने के महत्वपूर्ण निर्णय को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय 30 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में इस प्रस्ताव पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। इस निर्णय के साथ मोदी सरकार ने सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।