कब्र खोदकर पुलिस ने निकाली लाश, जल्द होगा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कब्र खोदकर एक शव को बाहर निकाला गया है। मामला हत्या से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि, 6 मई को एक युवती की शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले युवती ने अपने मंगेतर को मिलने बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। सबूत मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर लाश को दफना दिया था। लाश दफनाने के बाद प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर चले गए थे। जांच के दौरान पुलिस को जब सबूत मिले तो डर के चलते वे फांसी लगाकर आत्महत्या करने प्लानिंग भी करने लगे। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।