पूर्व केबिनेट मन्त्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे 6 मई को करबला तालाब चौबे कॉलोनी में स्वामी आत्मानंद वार्ड नम्बर 38 के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

रायपुर – प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के मुख्यआतिथ्य और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में दिनांक 6 मई 2025 मंगलवार को संध्या 4 बजे करबला तालाब चौबे कॉलोनी रायपुर में रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग के भारसाधक सदस्य श्री दीपक जायसवाल, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद श्री आनंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे.