May 19, 2025

0महापौर मीनल चौबे पेयजल समस्या को तत्काल स्वतः संज्ञान में लेकर पहुंची कैपिटल सिटी फेस -2 सड्डू , अधिकारियों को अगले 2 दिनों में पेयजल समस्या का तत्काल निदान करवाने दिया निर्देश

IMG-20250506-WA0438

 

रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड नम्बर 8 के क्षेत्र में कैपिटल सिटी फेस- 2.सड्डू में पेयजल की समस्या को लेकर विगत दिवस वहाँ के रहवासियो द्वारा आवासीय कॉलोनी में किये गए प्रदर्शन क़ो तत्काल स्वतः संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित स्थल पर रहवासियों की पेयजल समस्या का त्वरित निराकरण करवाने हेतु पहुंचीं एवं नगर निगम जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों क़ो आवश्यक कार्य करवाकर अगले दो दिनों के भीतर कैपिटल सिटी फेस -2 सड्डू आवासीय परिसर के रजवासियों की पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. स्थल निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे के साथ नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, जोन 9 जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास एवं जोन 9 जल विभाग के अन्य सम्बंधित अभियंताओं की उपस्थिति रही.

You may have missed