May 18, 2025

0ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 10 अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदों सहित जोन 10 के वार्ड क्रमांक 49, 52, 53, 54, 55 के विभिन्न 11 स्थानों पर 1 करोड 46 लाख 34 हजार के 11 विविध नये निर्माण विकास कार्यो हेतु किया भूमिपूजन

IMG-20250506-WA0446

रायपुर – आज रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52, बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के 11 भिन्न स्थानों पर 1 करोड 46 लाख 34 हजार रू. की स्वीकृत लागत से विविध नये निर्माण विकास कार्यो हेतु श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी मेघानी , एमआईसी सदस्य डाॅ. अनामिका सिंह, वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री नौरंगे पिंकी, श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव, श्री विनय पंकज निर्मलकर, पूर्व पार्षद श्री लीलाधर चंद्राकर, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष शुक्ला, श्री दिनेष सिन्हा, सहायक अभियंता श्री योगेष यदु, उप अभियंता श्री सुरेन्द्र श्रीवास सहित वार्डवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, जोन 10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में नगरवासियों को शानदार सौगात दी ।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम जोन 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 49, 52, 53, 54, 55 के क्षेत्र में विभिन्न 11 स्थानों में नये विकास कार्य प्रारंभ करवाने भूमिपूजन ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने किया। इससे अब वार्ड 49 के तहत रिद्धी सिद्धी गार्डन के पास ओम विहार तक पाईप लाईन विस्तार कार्य, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना संतोषी पारा में प्रार्थना शेड एवं मरम्मत कार्य , देवपुरी तालाब के निर्मल घाट में शेड निर्माण कार्य, देवपुरी फ़्रूट मार्केट के पास सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 53 में रंगमंच निर्माण कार्य बजरंग चौक देवपुरी में किये जाने, देवपुरी हर्ष रेसीडेंसी से हर्ष विला तक कव्हर्ड नाली निर्माण कार्य, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड में डूंडा साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, बोरियाखुर्द हरदिहा साहू समाज पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड में प्रार्थना शेड निर्माण का लालपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कार्य, विद्यालय परिसर में शौचालय में अतिरिक्त कार्य , वार्ड 55 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, लालपुर पालपारा के पास किये जाने से संबंधित कार्य शीघ्र नगर निगम जोन 10 के माध्यम से कराये जायेंगे।
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने विविध 11 नये विकास कार्यो का भूमिपूजन कर स्वीकृत कार्यो को तत्काल प्रारंभ कर सतत माॅनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता सहित तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे को दिये। वार्डवासियों ने नये विकास कार्य प्रारंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वार्ड पार्षदों ने नये विकास कार्य वार्ड क्षेत्र में प्रारंभ होने पर वार्डवासियों की ओर से ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू को हार्दिक धन्यवाद दिया।