November 22, 2024

फ्लोटिंग विंग्स फुटबाल एकेडमी के द्वारा फ्लड नाईट फुटबाल टूनामेंट का भव्य आयोजन 3 से 5 फरवरी को होगा- विकास जायसवाल० फुटबाल टूनामेंट में 32 टीमे भाग लेंगीभिलाई।

फ्लोटिंग विंग्स फुटबाल एकेडमी के द्वारा फ्लड नाईट फुटबाल टूनामेंट का भव्य आयोजन 3 से 5 फरवरी को होगा- विकास जायसवाल० फुटबाल टूनामेंट में 32 टीमे भाग लेंगीभिलाई। चंद्रा मौर्या अण्डब्रिज से लगे हुए सेक्टर 2 के स्पोर्टस मैदान में फ्लड नाईट फुटबाल टूनामेंट जो कि फ्लोटिंग विंग्स फुटबाल एकेडमी के तत्वाधान में ट्विनसिटी स्कोरर कप 2023 का आयोजन सेवक जन फाउडेशन के द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन 3-4-5 फरवरी 2023 को होगा। कार्यक्रम के संबंध में आयोजक व जनसेवक फांउडेशन के संचालक विकास जायसवाल व प्रसंम दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फुटबाल टूनामेंट में 32 टीमे भाग ले रही है जिसमें महाराष्ट्र नागपुर कलकत्ता के अलावा छत्तीसगढ़़ के खिलाड़ी भी इस फुटबॉल टूनामेंट में भाग ले रहे है। उनके खाने ठहरने की उचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। रजिस्ट्रेशन फीस 2100 रू रखी गई है जो कि मोबाईल नंबर 7998302197 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जीतने वाली टीम को प्रथम पुरूस्कार 51000 रू. और द्वितीय पुरूस्कार टीम को 21000 रू. गोलकीपर एवं अन्य खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। चूंकि ट्विनसिटी एजुकेशन हब व स्पोर्टस हब के रूप में जाना व पहचाना जाता है। खेल प्रतिभाओं की भिलाई में कोई कमी नही है। और खेलों व खिलाडिय़ों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए इस फ्लड नाईट फुटबाल टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों जोर शोर से शुरू हो गई है।

You may have missed