कलेक्टोरेट गार्डन में बिखरे खुशियों के रंग, बच्चों ने दीवारों एवं पेड़ों पर उकेरे खुबसूरत चित्र
छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की मोहक झांकी से सुज्जित पेंटिंग ने किया मुग्ध- कलेक्टोरेट कार्यालय सहित जिले भर के शासकीय कार्यालयों में व्यापक तौर पर की गई साफ-सफाई राजनांदगांव 21 जनवरी 2023।आज उस वक्त खुशियों के रंग बिखरे जब कलेक्टोरेट गार्डन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने दीवारों एवं पेड़ों पर खुबसूरत चित्र उकेरे। छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति की मोहक झांकी की पेंटिंग ने सभी को मुग्ध किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर कलेक्टोरेट गार्डन का सौंदर्यीकरण एवं साज-सज्जा की गई है। इस कड़ी में आज यहां स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों ने भी यहां पेंटिंग की। बच्चों ने विविध थीम पर आधारित चित्रकारी की। कहीं छत्तीसगढ़ी संस्कृति सुआ, करमा, पोला, तीजा, व्यंजन, नृत्य, गिल्ली डंडा चित्रित किया तो कही जनजातीय संस्कृति, पर्यावरण, सरंक्षण, प्रकृति एवं वृक्ष के संरक्षण के दृश्यों ने अभिभूत किया। दिग्विजय कॉलेज के बच्चों ने दिग्विजय कॉलेज की पेंटिंग बनाई साथ ही पक्षी संरक्षण, ब्लू ब्रिगेड बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित चित्रों ने मन मोह लिया। कलेक्टोरेट गार्डन में सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव, युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, एनबीआईएस बोरी, दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, कान्फ्लूऐस कॉलेज राजनांदगांव, कमला देवी राठी महिला स्नातक महाविद्यालय राजनांदगांव, महंत राजा बलराम दास शासकीय उच्चतर हिन्दी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव, मिनीमाता शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनांदगांव के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट गार्डन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया। फव्वारा के साथ ही रंग-रोगन कर गार्डन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। विविध प्रजाति के पौधे यहां रोपित किए गए हैं। जनसामान्य में प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया गया है। कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों को यहां विश्राम करने के लिए एक अच्छी जगह मिली है।कलेक्टोरेट कार्यालय सहित जिले भर के शासकीय कार्यालयों में व्यापक तौर पर की गई साफ-सफाई – मेरा दफ्तर – मेरा घर अभियान के तहत आज जिले भर के शासकीय कार्यालय में व्यापक तौर पर साफ-सफाई की गई। सफाई अभियान अंतर्गत सभी कार्यालयों में रिकार्ड व्यवस्थित रखा गया। आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जिला कोषालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, आदिम जाति विभाग, जिला परिवहन कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।