रामायण में वर्णित उपदेश मानवजाति को भक्ति,ज्ञान,त्याग, वैराग्य व सदाचार का देती है संदेश:विधायक आशीष छाबड़ा
रामायण में वर्णित उपदेश मानवजाति को भक्ति,ज्ञान,त्याग, वैराग्य व सदाचार का देती है संदेश:विधायक आशीष छाबड़ा15 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात सहित 03 लाख रुपए की घोषणा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबामोहतरा में आयोजित श्री राम कथा सस्वर मानस गान प्रतियोगिता एवं लोकार्पण/भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल प्रभु श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. साथ ही मां महामाया मंदिर में छत निर्माण कार्य 05 लाख,कबीर कुटी के पास हाल निर्माण 05 लाख के फीता काट लोकार्पण* सहित सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 05 लाख रुपए के विकास कार्य का विधिविधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन किए एवं ग्रामवासियों की मांग अनुरूप *सिमेंटीकरण* कार्य हेतु 03 लाख रुपए की घोषणा..इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि रामायण हमें धर्म के रास्ते पर चलने की,सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है,प्रभु श्री रामचंद्र की संपूर्ण जीवन चरित्र हमें सत्य ,प्रेम,त्याग, बलिदान और समर्पण की शिक्षा देता है,हम इसे अपने जीवन मे अपनाकर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं, प्रभु श्रीराम की भक्ति कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। रामायण हमें भातृत्व ,भाईचारा की शिक्षा देता है आज समाज में तनाव बढ़ता जा रहा है ,नैतिक चरित्र में गिरावट आ रहे हैं ,चारों तरफ अशांति का माहौल फैल रहा है,भक्ति ही वह मार्ग है जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं अतः इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्रामों में होते रहना चाहिए,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श माता पिता की भक्ति आज भी कण-कण में व्याप्त है,भगवान श्रीरामचन्द्र जी ने अपने पिता के एक वचन को निभाने के लिए सारे सुख त्यागकर वन चले गए, हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ओर अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए,रामायण हमें धर्म के मार्ग पर चलने,सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है,हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार धर्म व रामायण के रास्ते पर चल रही है, प्रदेश सरकार गरीबों की किसानों की सरकार है जो उनके बेहतर भविष्य एवं खुशहाल जीवन के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं तथा क्रियान्वित कर रही है,साथ ही ग्रामवासियो की मांग अनुरूप सीमेंटीकरण कार्य हेतु 03 लाख रुपए की घोषणा इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,मोहन साहू सरपंच प्रतिनिधि,मनोज शर्मा सभापति,हरीश साहू,राजू साहू,मनोज गायकवाड़,नीलेश वैष्णव,बिशहत साहू,अशोक सिन्हा,कमल साहू, प्रहलाद साहू,बलराम निशाद,दिलीप साहू,भागीरथी साहू,राज साहू, भुवनेश्वर सिन्हा,नर्सिंग निर्मलकर,अमर सिंह,लालाराम साहू,रामू लहरे,लव साहू,मोनू साहू, नोहरी साहू,द्वारिका बंजारे,दौलत यादव, समीर वर्मा, भीखरी साहू,राजकुमार साहू, हेमंत यदु सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी रहे उपस्थित।