November 22, 2024

छात्र राजीनीति से लेकर कांग्रेस के प्रति मेरी निष्ठा आज भी बरकरार है और आगे भी रहेगी-लक्ष्मीपति राजू

गुण्डागर्दी को कभी राजनीति में श्रेय नही देना चाहिए,हमेशा सहयोग और तालमेल बनाकर काम करना चाहिएलक्ष्मीपति राजू को जन्मदिन पर बधाई देने सुबह से ही लोगों का लगा रहा तांता, पुजारियों ने भी दिया आशीर्वादसमर्थकों ने पटाखे फोडक़र और रक्तदान कर मनाया लक्ष्मीपति राजू का जन्मदिनभिलाई। कांग्रेस पार्टी पर अपनी अटूट विश्वास रखने वाले पांच बार के नगर निगम के निर्वाचित पार्षद एमआईसी सदस्य प्रभारी स्वास्थ्य एवं खाद्य विभाग लक्ष्मीपति राजू का जन्मदिन आज उनके समर्थकों ने बैंड बाजा के साथ ही पटाखे फोडक़र एवं बालाजी हॉस्पिटल द्वारा बृहद पैमाने पर रक्तदान कर इस जन्मदिन को यादगार बना दिये। श्री राजू को सुबह से ही उन्हें बधाई देेने पार्षद, पूर्व पार्षद, पुलिस वाले एवं सेक्टर सात की जनता के अलावा अनेकों शुभचिंतकों ने लक्ष्मीपति राजू का मुंह मीठा कराते हुए पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना किये। इस दौरान आस पास के मंदिरों के पुजारियों ने भी एमआईसी सदस्य राजू को अपना आशीर्वाद देते हुए बधाई दिये। ज्ञातव्य हो कि छात्र राजनीति से लेकर आज बडक़ा नेता के रूप में विख्यात लक्ष्मीपति राजू अपने स्कूली शिक्षा के दौरान से ही छात्र राजनीति से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत की थी। वे उस समय एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष मृणाल पंथ के कार्यकाल में एनएसयूआई के दो बार भिलाई नगर जिला अध्यक्ष रहे, इसके साथ ही कोण्डागांव और कांकेर के प्रभारी भी रहे। इसके अलावा लक्ष्मीपति यूथ कांग्रेस में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। आज वे युवाओं और वार्डवासियों के दम पर ही छात्र नेता से बडक़ा पार्षद की भूमिका निभा रहे है। विदित हो कि लक्ष्मीपति राजू 12 वी पास होने के बाद 1990 दशक के बाद कल्याण महाविद्यायल जो कि प्रदेश का सबसे अधिक छात्र संख्या वाला कॉलेज कहलाता था जहां पर आर्टस, कॉमर्स, मैथ्य एवं बॉयोलॉजी की कक्षाएं संचालित होती थी। पहली बार इस कॉलेज में राजू भैय्या ज्वाईन सेक्रेटरी बने। महाविद्यालय के ही वे अध्यक्ष और सचिव भारी मतों से निर्वाचित हुए। वे कल्याण लॉ कॉलेज में भी अध्यक्ष रहे। उस दौरान छात्रसंघ चुनाव में सदैव इनके पैनल का ही दबदबा रहा। चुनाव के समय एक बार तो ऐसी स्थिति हुई की इनके विरोध में चुनाव में कोई प्रत्याशी खड़ा नही हुआ और राजू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हमेशा इनके पैनल के लोगों ने ही कल्याण कॉलेज में जीत हासिल की जिनमें रविशंकर सिंह, संदीप श्रीवास्तव सहित कई ऐसे नाम है। स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि छात्र राजनीति में जो जीवन की शुरूआत मैने की उस दौरान मैं एक सिद्धांत बनाया कि हमेशा सहयोग की राजनीति करूंगा और आज भी मैं बडे पदों पर पहुंचने के बाद भी उसको जारी रखा हूं और आगे भी सहयोग की ही राजनीति करूंगा क्योंकि गुण्डागर्दी से राजनीति नही चलती है। गुण्डागर्दी अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है। गुण्डागर्दी को कभी श्रेय नही देना चाहिए। हमेशा सहयोग और तालमेल बनाकर ही राजनीति में काम करना चाहिए। श्री राजू ने आगे कहा कि कल्याण कॉलेज में प्रवेश को लेकर उस समयकाल में हमेशा मारा मारी रहती थी। तात्कालीन राज्य उस दौरान एमपी हुआ करता था। शिक्षा मंत्री से एडमिशन कराने के लिए हम छात्र नेताओं को उनसे एप्रोच कर छात्र समस्याओं को दूर कर उनका एडमिशन करवाते थे। दुर्ग-भिलाई के कॅालेजों में अध्यनरत रहे छात्र नेता आज राज्य सरकार में मंत्री और विधायक जैसे पदों में आसीन है और पार्षद से बडा पद उस समय के छात्रसंघ अध्यक्ष को मानता और समझता था। चूंकि छात्रसंघ अध्यक्ष सीधे मंत्री, विधायक, एसपी, कलेक्टर बकायदा नाम और चेहरे से जानते पहचानते थे। वहीं लोगों का मिलने वाले प्यार और आशीर्वाद और कांग्रेस पार्टी के हाईकमान द्वारा दिये गये दिशा निर्देश पर मैने तत्कालीन महापौर रही नीता लोधी, विद्यारतन भसीन और निर्मला यादव, देवेन्द्र यादव के कार्यक्राल में मैने सेक्टर 7 क्षेत्र के विकास में कोई कमी और कसर नही छोड़ा यही वजह है कि जनता के भरपूर आशीर्वाद से मैं आज पांचवी वार पार्षद की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। सेक्टर 7 में बड़ा तालाब का निर्माण ततकालीन महापौर निर्मला यादव, तात्कालिक आयुक्त अनिल टुटेजा के समय मेरे द्वारा करवाया गया जहां पर गंगा आरती, महाशिवरात्रि एवं छठ पर्व जैसे बड़े आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और यहां के विधायक तत्कालीन मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय थे जिन्होंने इस तालाब का उदघाटन भी किया था। मंत्री चाहे कांग्रेस का हो या भाजपा का उनको हमेशा सम्मान देना हम सबका नैतिक अधिकार है। श्री राजू ने महापौर नीरजपाल में बारे में चर्चा करते हुए कहा कि नीरजपाल मेरे बड़े भाई है और सीनियर पार्षद है उन्हें फाईलों को पढऩे और निर्णय लेने की अचूक क्षमता है। 70 वार्डो के लिए उन्होंने लाखों की सौगात दी है। साथ ही देवेन्द्र यादव के महापौर कार्यकाल व विधायक कार्यकाल में मुझे उनका भरपूर साथ मिला है। सेक्टर 7 में इंडोर स्टेडियम, पेवर ब्लॉक, डोम शेड, वाटर एटीएम में विधायक देवेन्द्र यादव का मुझे भरपूर सहयोग मिला है। मुझे झूठ बोलने वाले लोग जरा भी पसंद नही है। मेरे सामने किसी के द्वारा झूठ बोलने पर बहुत गुस्सा आता है। डर मुझे तब लगता है जब कोई अपनी गंभीर बिमारी की समस्या लेकर आता है या कोई पढाई करने वाला बच्चा शिक्षा से वंचित होता है कि इसका भविष्य न खराब हो जाये या इसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाये। लक्ष्मीपति राजू ने आगे कहा कि विकास को लेकर मेरी अच्छी सोच है। तात्कालिक भाजपा सरकार द्वारा नगर निगम की संचित निधि 10 करोड़ रूपये दबाव पूर्वक सीटी बस चलवाने के लिए ले लिये जो कि पूरी तरह डूब गई। वहीं लक्ष्मपति ने सफाई ठेकेदार रमन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सफाई ठैकेदार रमन ने सबसे कम दर पर ही सफाई का ठेका लिया था जब उसने ठेके की नियम शर्तें भरी तब तक वह ब्लैक लिस्टेड नही था। आगे इस चीज का हम ध्यान रखेंगे कि जिसे हम काम दे रहे है वह कही ब्लैक लिस्टेड तो नही है। करोना काल में हमने अपने क्षेत्र के बहनों का विशेष ख्याल रखते हुए हमारे द्वारा महिला वालिंटियर के माध्यम से उन्हें कॉल करके हजारों सेनेटरी पैड और सभी लोगों को मास्क, सेनेटाईजर, एवं खाद्य सामग्री बटवाया। श्री राजू ने आगे बताया कि निगम प्रशासन कैम्प क्षेत्र में गत माह फैले डायरिया को लेकर काफी गंभीर था। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरजपाल , कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर एवं मैं स्वयं तथा मेरी स्वास्थ्य टीम एवं सभी एमआईसी सदस्य की जांच टीम लगातार सक्रिय रही और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू को बधाई देने वालंों में सेक्टर सात पश्चिम के पार्षद उमेश साहू, पत्रकार राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं उनके वार्ड की जनता उपस्थित हुई।