April 3, 2025

महासमुंद बेमचा में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या

IMG_20230131_182722

महासमुंद। बीते दिन सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गम बेमचा में मृतक संतोष सेन पिता स्व0 ललित सेन उम्र 22 वर्ष का शव बौली भाठा बेमचा के आम बगीचा के बड झाड के नीचे मिला था पुलिस को युवक के गला में बेल्ट कसा हुआ मृत पडा हुआ है। पीएम रिपोर्ट पर से अपराध धारा 302 भादवि का अपराध घटित पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

You may have missed