November 16, 2024

सनातन धर्म रक्षावाहिनी के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण

सनातन धर्म रक्षावाहिनी के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण-राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने किया बोरसी में ध्वजारोहण*दुर्ग -सनातन धर्म रक्षावाहिनी के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शहर के विभिन्न स्थानों उरला, पुलगांव, सिविल लाइन,बोरसी,सिकोला, बोरसी कॉलोनी में ध्वजारोहण किया। मुख्य कार्यक्रम बजरंग चौक बोरसी में हुआ।यहाँ राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रीय संगठन सचिव सीताराम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा, नगीना यादव,जिला पदाधिकारियों कन्हैया साहू,वार्ड अध्यक्ष प्रशांत साहू, कमलेश नागरर्ची,संजय देवांगन,उत्तम अग्रवाल,लवकुश तिवारी,सनत साहू,दिनेश साहू के नेतृत्व कार्यक्रम को सफल बनाया।देशभक्ति का जज्बा लिए सनातन धर्म रक्षावाहिनी के सदस्यों ने राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सनातन परंपरा के अनुरूप पूजा अर्चना कर वैदिक श्लोक के साथ ध्वजारोहण किया,तत्पश्चात जनगणमन गाकर राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी।*राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने कहा कि हमारे देश की समृद्धि, खुशहाली,सम्पन्नता,विस्तार का मुख्य आधार हमारी सनातनी संस्कृति,संस्कार,रीतिरिवाज़, परंपरा है।हम सभी सनातनी भाई- बहनों को एक जुट होकर हमारे देश भारत को एक अखंड हिन्दू राष्ट्र में प्रस्थित करना है।*वार्ड अध्यक्ष प्रशांत साहू, कन्हैया साहू ने सनातन धर्म रक्षावाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा कोशौर्य का प्रतीक सर्व सनातनी रक्षार्थ तलवार भेंट किया। राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने परंपरागत हथियार तलवार हाथ में लेकर “जय सियाराम” की गर्जना के साथ वीरता का प्रदर्शन किया।इस दौरान बजरंग चौक बोरसी का वातावरण देश भक्ति में सराबोर हो गया। भारत माता की जय, वन्दे मातरम, भारत अखंड हो, सनातन धर्म की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान था।

You may have missed