श्री सांई नाथ जन सेवा समिति को निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मान…
भिलाई । बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवार्थ समिति के चौथे स्थापना दिवस के अवसर केम्प-1 भिलाई गुरुद्वारा प्रांगण में रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे श्री सांईं नाथ जन सेवा समिति भिलाई (छ. ग.) को निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। और इस आयोजन में श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अलावा इसमें जन समर्पण रक्तदान संगठन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस रक्तदाता समिति, नवदृष्टि फाउंडेशन, ओम सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति, प्रजा सेवा समिति, गगन फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन, रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़, पर्यावरण समिति, ह्यूमन राइट छत्तीसगढ़ व अन्य संस्थाओं एवं रक्तदाताओं को बजरंग भक्त युवा रक्तदाता सेवार्थ समिति द्वारा सम्मान किया गया।
जिसमें श्री साई नाथ जन सेवा समिति भिलाई के सभी ब्लड बैंक जैसे आशीर्वाद ब्लड बैंक, सेक्टर-9 हॉस्पिटल ब्लड बैंक, चंदूलाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, जिला दुर्ग शासकीय हॉस्पिटल ब्लड बैंक, बालाजी ब्लड बैंक, सन्ना ब्लड बैंक, मित्तल ब्लड बैंक व गायत्री ब्लड बैंक में जाकर जरूरत के अनुसार रक्तदान करती है। ज्यादातर प. जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल, सेक्टर-9 व आशीर्वाद ब्लड बैंक व दुर्ग जिला हॉस्पिटल में निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है जिसमे संस्था के रक्तवीर निरंतर अपना कर्तव्य निर्वहन करते है संस्था के अध्यक्ष जी. माधव राव ने कहा कि भिलाई दुर्ग में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, भोजन की व्यवस्था, जरूरत के अनुसार कपडो का वितरण, आर्थिक सहयोग करती है। पिछले 1 वर्ष से संस्था एक मुहिम चला रही है जिसमे भिलाई दुर्ग के सभी जन मानस को प्रेरित करके भिलाई दुर्ग के विभिन्न आश्रमो में एक वक्त का भोजन कि व्यवस्था करती है और संस्था के मार्गदर्शन में प्रति माह 10 से 15 लोगो के द्वारा भोजन कि व्यवस्था की जा रही है। और श्री साँई नाथ जन सेवा समिति आप सभी लोगो से अपील करती है कि बेसहारा बुजुर्गों एवं विक्षिप्त लोगो के लिए आप अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ एवं अन्य शुभ दिन या किसी भी अवसर पर इन लोगो के लिए एक समय का भोजन कि सेवा करके आपना सहयोग प्रदान करे।
आज के सम्मान कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष जी माधव राव, संरक्षक जी. राजू, अन्य सदस्य जगदीश कुमार, प्रसाद आचार्य, प्रिंस, कृष्णकांत, वेंकटेश आदि उपस्थित हुए है। इस शिविर में उन सभी रक्तवीरों को समिति की ओर से बहुत-बहुत बधाई दी। इस सफल आयोजन के लिए बजरंग भक्त युवा रक्तदाता सेवार्थ समिति के संस्थापक श्री सी.एच. शंकर राव, अध्यक्ष श्री अवतार सिंह एवं समिति के सभी सदस्यो हृदय से बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद।