May 21, 2024

मोर आवास मोर अधिकार की लड़ाई को लेकर सांसद समर्थक हजारों की संख्या में पहुंचे सीएम हाउस घेरने…

भिलाई तीन शासकीय कॉलेज के पास ही पुलिस ने लिया रोक,
भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई जमकर झुमाझटकी,
भूपेश नही जागे तो पूरे छगवासी 15 को करेंगे विधानसभा घेराव
भिलाई। मंगल भवन भिलाई तीन से सांसद विजय बघेल के नेतृत्व और जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग जितेन्द्र वर्मा और भिलाई भाजपाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया की उपस्थिति में सैकड़ों सांसद विजय बघेल समर्थक व भाजपा और भाजयुमों कार्यकर्ता अहिवारा विधायक एवं प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार और सीएम हाउस भिलाई तीन का घेराव करने पहुंचे। भाजयुमों कार्यकर्ता व सांसद समर्थकों ने सात बेरिकेटस में से एक बेरिकेट तेाड़कर भिलाई तीन के शासकीय महाविद्यालय खूबचंद बघेल तक पहुंंच गये। इस दौरान भाजपा के प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर झड़प होती रही। भाजपा कार्यकर्ता मंत्री रूद गुरू और सीएम हाउस का घेराव करने उनके निवास तक बढना चाहते थे लेकिन एसपी अभिषेक पल्लव और उनकी टीम के मुस्तैदी व सर्तकता से अहिवारा विधायक रूद्र गुरू का बंगला भी पार नही कर पाये। भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी होती रही। कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे, पुलिस उनको बैठाने का प्रयास कर रही थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक नही सुनी।

एसपी पल्लव ने कहा कि बिना बल का प्रयोग किये शांतिपूर्ण ढंग से भाजपा के इस धरना प्रदर्शन को पुलिस ने सफलता पूर्वक बिना बल प्रयोग किये निपटा दिया और एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साधुवाद दिया।
पुलिस की मुस्तैदी से शांतिप्रिय ढंग से निपट गया धरना प्रदर्शन-एसपी पल्लव
सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल ने देवभाग ब्रांड का मठा भी बंटवाया जिसका स्वाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के अधिकारी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने उठाते हुए अपनी प्यास बुझाई। ओएसडी मनीष बंछोर भी इस दौरान वहां पहुंचे और निरीक्षण करते हुए वहां से कूच कर गये।
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को बंटवाया मठा
सीएम पूत्र चैतन्य बघेल ने दिया सह्रदयता का परिचय,

समाचार लिखे जाने तक एसपी अभिषेक पल्लव, अपने 12 सौ जवानों और अधिकारियों के साथ भाजयुमों कार्यकर्ताओं के साथ जूझते रहे और पसीना बहाते रहे। इस प्रदर्शन में विजय बघेल के अलावा ब्रजेश बिचपुरिया, जितेन्द्र वर्मा, अहिवारा पालिकाध्यक्ष नटवर ताम्रकर, पूर्व अहिवारा विधायक सांवलाराम डाहरे, भूतपूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कैलाश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, भाजयुमों नेता अतुल पर्वत, अमित मिश्रा भाजयुमों जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपानेता अरविन्दर खुराना, पूर्व महापौर निर्मला यादव, पूर्व भिलाई तीन पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू, पूर्व पालिका अध्यक्ष कुम्हारी श्री बाजपेयी, राजीव अग्रवाल, प्रेमलाल साहू, जिला भाजपा महामंत्री योगेन्द्र सिंह,पूर्व भिलाई भाजपा उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, पूर्व पार्षद जे पी यादव, देवेन्द्र चंदेल, नवीन पवार, भागचंद जैन, मनोज ठाकरे, कमलेश दुबे, अनिल मिश्रा, विजय जयसवाल, सुषमा जेठानी, ललित चन्द्राकर, तेजस राहुल भोसले,उदय भास्कर, पार्षद तुलसी ध्रव, उपकार चन्द्राकर, नितेश मिश्रा, दशरथ सहित बडी संख्या में भाजयुमों व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपाईयों को रोकने एसपी,एएसपी,सीएसपी,थानेदार सहित लगे थे 12 सौ पुलिस कर्मी
उन्होने भूपेश बघेल को सीएम पद छोडऩे की बात तक कह डाली और कहा कि सीएम के लोग सटटा चलाने, व दारू, गांजा बेचने, जुआ, में ये सरकार लिप्त है। युवाओं का जोश भूपेश की कुर्सी हिला देगा। प्रियंका गांधी नही वाड्रा है ये। गांधी के नाम का फायदा भूपेश ले रहे है। गोबर की राशि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की गायों ने बिहार में चारा खाया और गोबर छग में दे रही है। गोै मूत्र का भी कोई मापदंड नही है कि वह भैंसा का है कि किसका है। वर्मी कम्पोस्ट की बोरियों में धूल मिट्टी मिलाकर बेचा जा रहा है। भिलाई तीन में वह एक पार्षद और महापौर चुनाव तक सीएम बघेल नही जीता सकते। यदि भूपेश नही जागे तो 15 मार्च को पूरे छग का लोग इसी मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेगे।
इस दौरान सांसद बघेल ने आगे कहा कि भूपेश बघेल डरते है, पुलिस को आगे करते है। भूपेश बघेल सोनिया, राहुल व प्रियंका को खुश करने में जुटे हुए है और 16 लाख परिवार छग में पीएम आवास से वंचित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास का सपना पूरा कर सकते हैं। भूपेश बघेल को डरपोक बताया और कहा कि तुम्हारे घर के सामने मैं आया हूं, आकर मुझसे बात करो, पुलिस को आगे मत करो। पीएम आवास के लिए 60 प्रतिशत राशि केन्द्र देती है, 40 प्रतिशत राज्य सरकार को खर्च करना होता है, लेकिन भूपेश बोलते हैं कि मैं कंगाल हो गया हूं। पाटन और अहिवारा में 10 हजार लोगों को पास पीएम आवास की स्वीकृति हो गई है लेकिन भूपेश ने उन्हें वंचित रखा है।
मोर कका भपेश लगे है सोनिया,राहुल और प्रियंका को खुश करने में
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने राहुल गांधी के उस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते है कि उनके पास अपना मकान नही है तो हमरे प्रधानमंत्री उनको पीएम आवास दे देंगे।
राहुल के पास मकान नही होने पर ली चुटकी, कहा हमारे पीएम उनको पीएम आवास दे देंगे इस दौरान सांसद विजय बघेल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भूपेश बघेल पुलिस को सामने लाकर दबाव डाल रहे हंै, जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। भूपेश बघेल मोर कका है, उसने 60 हजार करोड़ का अब तक कर्जा लिया है। 40 करोड़ और कर्जा लेकर पीएम आवास बनाये।