April 1, 2025

छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी जुनैजा ने अंर्तराज्जीय समन्वयक बैठक में माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क पर की विस्तृत चर्चा… गृह मंत्रालय भारत सरकार सीआरपीएफ एपी और तेलंगाना राज्यों के अफसर हुए शामिल

WhatsApp Image 2023-03-18 at 5.05.35 PM

रायपुर। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छ.ग में प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनैजा ने सीमावर्ती राज्य आंध्रप्रदेश तेलंगाना राज्यों के अफसरों के साथ अंर्तराज्यीय समन्वयक बैठक संपन्न हुई।

इसमें छग पुलिस गृह मंत्रालय भारत सरकार सीआरपीएफ और आंध्रप्रदेश तेलंगाना राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में आज सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान संयुक्त अभियानों के साथ साथ फोकस एरिये का निर्धारण सुरक्षा विहीन क्षेत्रों में रणनीति बढ़त और माओवादीयिों के सप्लाई नेटवर्क पर कार्यवाही जैसे विषयों पर कार्ययोजना के संबंध में चर्चा हुई।