बदले की भावना से अपनी एजेसियों से छापा पड़वा कर डरा रही है केन्द्र सरकार -निर्मल कोसरे
महापौर ने कहा छग में छापा मारकर जो भी बरामद की है ईडी उसको करे सार्वजनिक
भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम भिलाईतीन चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने आज भिलाई तीन के प्रसिद्ध ट्रांस्पोर्टर अंचल भाटिया के यहां ईडी का छापा मारने एवं पूरे देश में जहां भी कांग्रेस एवं गैर भाजपा सरकार है वहां छापा पडऩे पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की सेंट्रल एजेंसी लगातार छग में नेताओं,अफसरों, शराब कारोबारियों, कोयला कारोबारियों पर शिकंजा तो जरूर कस रही हैं परंतु उनके यहां से उन्हें क्या मिला इसका खुलासा आखिर क्यों नही किया जा रहा है। बदले की भावना से केन्द्र सरकार अपनी ईडी, सीबीआई के माध्मम से छापे की कार्यवाही करवा रही है। मोदी सरकार अफसरों के माध्यम से छग के लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। छग के लोग हर जांच के लिए तैयार है और जांच में सहयोग भी दे रहे हैं। लेकिन यह स्पष्ट होना चाहिए कि जांच में क्या मिला। सिर्फ परेशान करना बडा सवाल नही होना चाहिए। जांच में यदिकिसी अफसर, व्यापारी व नेता के यहां मिला है तो उसे ईडी अफसरों को सार्वजनिक करें कि उनके यहां से क्यां क्या बरामद हुआ। सिर्फ परेशान करना और जेल में डालना ईडी के अधिकारियों का मकसद नही होना चाहिए। लोकतंत्र व प्रजातंत्र में जनता सब देख रही है। बदले की भावना का यह कृत्य ज्यादा दिन नही चलेगा। ट्रांस्पोर्टर अचल के निवास के बाहर कांग्रेसियों और युवा साथियों ने नगाडा और लाउडस्पीकर बजाकर ईडी के इस कार्यवाही का विरोध करते नजर आये। यह कार्यवाही लगभग 1 बजे के आसपास प्रारंभ हुई। एक साथ ईडी के तीन बड़े अफसर सीआरपीएफ के जवानों के साथ अचल भाटिया के यहां पहुंचे और छापे की कार्यवाही प्रारंभ की। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी था। चूंकि अचल भाटिया छग अंचल के बड़े ट्रांस्पोर्टर है, और लाईजनिंग प्रबंधन का कार्य बहुत ही बढिया ढंग से करते हैं।
आज उनके समर्थन में महापौर निर्मल कोसरे, एस वेंकट रमन्ना पार्षद, पप्पु वर्मा, टेमेन्द्र ठाकरे, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा साथी अचल के घर के सामने डंटे हुए है।