November 17, 2024

बोरिया गेट पर हुआ पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन, एसपी पल्लव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के पास दुर्ग पुलिस ने यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना की है। सोमवार को दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने यातयात व पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया। यहां पर कुल पांच लाख की लागत से यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र का निर्माण कराया गया है। इस मौके बीएसपी के ईडी एम चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे।

बता दें बोरिया गेट पर यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। यहां प्लांट के भीतर जाने वाले भारी वाहनों के साथ फारेस्ट एवेन्यू से चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस की जरूरत तो थी ही साथ यहां आए दिन ट्रक चालकों के विवाद के कारण भी पुलिस की जरूरत महसूस की जा रही थी। दुर्ग पुलिस ने इसका समाधान किया और यहां पर यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र शुरू कर दिया है।

यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र के शुरू होने से यहां की व्यवस्था में सुधार होगा और आए दिन हो रहे विवाद से भी छुटकारा मिलेगा। यातायात व पुलिस सहायता केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर, सीजीएम टाउनशिप वाई सपकाले, सीजीएम स्पेशल प्रोजेक्ट एसवी नंदनवार, सीजीएम एमएंडयू असित साहा, जीएम सेफ्टी जीबी सिंह, जीएम आइआर जेएन ठाकुर, टीआई भट्ठी थाना के के कुशवाहा, डीजीएम इंफोर्समेंट केके यादव, रोहित हरित, मिलिंद आदि उपस्थित रहे।