November 17, 2024

तेलुगु कल्याण समिति द्वारा व्हील चेयर एवं सिलाई मशीन वितरण किया गया

भिलाई । तेलुगु कल्याण समिति के तत्वाधान में उगादी मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन केम्प 1 भिलाई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. विजय साहू जी क्रेडा सदस्य छ.ग. शासन थे। विशेष अतिथिगण में श्री चन्ना केशवलु जी प्रदेश अध्यक्ष तेलुगु सेना, श्री सुनील रामटेके जी अध्यक्ष (आल इंडिया एस.सी.एस.टी. फेडरेशन) कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अप्पाराव ने की।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा अमरजीवी पोट्टी श्रीरामुलु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय साहू जी ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि उगादी मिलन कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी को बधाई। छत्तीसगढ़ एवं आन्धप्रदेश के लोगों में बहुत ज्यादा समानताएँ हैं। दोनों प्रदेश के संस्कृति भी अधिकतर मिलती जुलती है। यहाँ पर भारत के हर प्रदेश के लोग निवास करने के बावजूद शांत एवं अच्छा वातावरण रहता है, यही भिलाई की पहचान है । भिलाई में हर समाज की संस्कृति झलकती है। समिति के अध्यक्ष अप्पाराव ने माँ मंकिनम्मा मंदिर परिसर में सोलर हाईमास्ट लाईट की मांग की गई थी। जिसे तत्काल स्वीकृति कराकर काम भी चालू करवा दिया गया।

समिति द्वारा सेवाभाव कार्य में व्हील चेयर एवं सिलाई मशीन वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष अप्पाराव ने उगादी मिलन समारोह में उपस्थित जनों को स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई दी गई। समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों का कल्याण के लिए काम करना है। आज के कार्यक्रम में व्हील चेयर एवं सिलाई मशीन वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री चन्ना केशवलु जी एवं सुनील रामटेके जी ने भी सम्बोधित किया सम्मान ग्रहिताओं का नाम सर्वश्री डी. जोगुलु, यू. कोरमाराव, पी. ताताराव, के. उमाशंकर राव के राजू एम. जोगाराव, व्ही. सूर्यनारायण, पी. जगदीश राव, व्ही. कन्नाराव, एम. तम्माराव, एम. वेंकट राव, एल. नेताजी राव, गुरैय्या, के. केशवराव, डी. शंकर राव, के. घनराजू, एम. कृष्णाराव, के. मुकेश, एम. ईश्वर राव, एम. सुरेश, ए. जगन्नाथ, डी. पापन्ना. के. राजू शामिल है।