May 20, 2024

ISRO ने सफलतापूर्वक लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट, जानें खासियत

ISRO Launched Singaporean Satellites: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार अपने एक और बड़े मिशन पर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की मदद से सिंगापुर के दो बड़े सैटेलाइट और एक इन-हाउस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। PSLV-C55 मिशन आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। बता दें कि यह पीएसएलवी (PSLV) की 57वीं उड़ान है और इस मिशन को टीएलईओएस-2 नाम दिया गया था।

दूसरा सैटेलाइट LUMELITE-4 है, ये एडवांस सैटेलाइट है, जिसका वजन 16 किलो है। इसे एक बहुत ही उच्च आवृत्ति डेटा विनिमय प्रणाली को प्रदर्शित करने के लिए विकसित किया गया है. सैटेलाइट को सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और वैश्विक शिपिंग समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है।