November 18, 2024

आरंग प्रीमियर लीग फाइनल मैच 7 मई को क्रिकेट के महाकुम्भ के समापन में शामिल होंगे मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग / विगत एक महीने से होने वाले स्व श्री आशाराम डहरिया जी के स्मृति में आरंग प्रीमियर लीग का फाइनल शिव डहरिया फैंस क्लब एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी आरंग ने 7 मई को फाइनल होना तय किया है। लीग में आरंग विधान सभा के 210 टीम शामिल हुई थी जिनके मैचएवं रात्रि कालीन मैच के क्वार्टर फाइनल खेल लिए गए थे किन्तु सेमी फाइनल और फाइनल के मैच वर्षा के कारण बाधित थे अब मौसम का रुख देखते हुए 7 मई रविवार को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जायेंगे जिसमे प्रथम सेमीफाइनल आरंग इलेवन एवं लखौली रॉयल तथा दूसरा सेमीफाइनल माँ चंडी क्रिकेट क्लब बड़गाव एवं मंदिर हसौद इलेवन के बीच खेला जाना है जैसा की आरंग प्रीमियर लीग का आयोजन स्व श्री आशाराम डहरिया जी के स्मृति में शिव डहरिया फैंस क्लब एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी आरंग के संयुक्त तत्वधान से किया जा रहा है जिसके संरक्षक डॉ शिव डहरिया जी ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट अत्यंत मनोरंजक बनाने हेतु है चार ग्रुप विकास के रंग आरंग , मयारू मंदिर हसौद , सुघ्घर समोदा एवं माता कौशिल्या धाम चंदखुरी में बाटा था और पात्रता मैच खेल कर प्रत्येक ग्रुप से 8 – 8 टीमें जीत कर रात्रि कालीन प्रतियोगिता चयनित हुए प्रतिभागी सभी टीम को क्रिकेट किट एवं रात्रि क़ालीन क्रिकेट में शामिल होने वाले टीम को जर्सी भी प्रदान की गई इसलिए अंतिम चरण के मैच हेतु आरंग विधानसभा के खेल प्रेमी उत्साहित है आयोजकों द्वारा विभिन्न पुरुस्कार भी आकर्षण के केंद्र है जैसे प्रथम पुरुस्कार -1,51,000 , द्वितीय पुरुस्कार -1,01,000 , मैन ऑफ़ द मैच सीरीज – 21,000 , बेस्ट बैट्समैन (ऑरेंज कैप ) -11,000 , बेस्ट बॉलर (पर्पल कैप ) 11,000 ,बेस्ट फील्डर – 5,100 ,शतक – 5,100 ,बेस्ट क्रिकेट कीपर – 5,100 , अर्ध शतक – 2,100 , सर्वाधिक कैच- 2,100 ,हैट्रिक विकेट – 1,100 ,सर्वोच्च कैच – 1,100 , हैट्रिक चौका – 101 ,हैट्रिक छक्का – 501 , सर्वश्रेष्ठ अंपायर – 5,100 ,सर्वश्रेष्ठ दर्शक -1,100 , मैच के आकर्षण हेतु आरंग विधानसभा के विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं आयोजक समिति द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रत्येक रनों पर भी रोचक पुरुस्कारों की घोषणा की गयी है फाइनल के दिन सभी 210 प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है।