May 10, 2024

ईडी के अधिकारियों और पीआरओं व टवीटर हैण्डल करने वाले की बातों में विरोधाभाष क्यों-देवेन्द्र यादव

संपत्ति अटैचमेंट के मामले में ईडी के लोग कर रहे हैं मुझे बदनाम
ईडी के लोग अब पूछताछ के लिए मेरी बुजुर्ग मां को कर रहे हैं नोटिस भेजकर परेशान
संविधान पर मुझे पूरा भरोसा,राहुल व सीएम भूपेष के आशीर्वाद से पुन: बनेेगी छग में कांग्रेस सरकार

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा के युवा विधायक एवं पीसीसी के प्रवक्तं देवेन्द्र यादव नेअपने सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकारवर्तामें ईडी के द्वारा टवीटर हैण्डल एवं उसके पीआरओ संपत्ति अटैच की जो संवादहीनता पर बड़ा प्रश्र चिन्ह लगाया है। श्री यादव ने इस
मामले में कहा कि मेरे वकील ने संपत्ति अटैचमेंटके संबंध में जबआज ईडी के कार्यालय में पूछताछ की तो ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि ऐसे मामलों में ईडी पहले मनी लॉण्ड्रिंग 2002 अटैचमेंट के तहत पहले नोटिस जारी करती है। ईडी के द्वारा इस तरह की कोई कार्यवाही नही की गई है। आखिर सीधे तौर पर मुझे और मेरीकांग्रेस पार्टी को ईडी के अफसर बदनाम कर रहे हैं और मुझे डरा रहे हैं। हम डरने वाले नहीहै। मेरे पास न सोना है ना, चांदी है और न ही चांदी है। वर्ष 2011 में कुरूद में हाउसिंग बोर्ड का एक घर लोन लेकर खरीद कर मेरी मां ने दिया था जो 2021 में फ्री होल्ड हुआ है। इसके अलावा मेरे पास कोई संपत्ति नही है। जो कुछ भी है मेरा वह सब पैतृक संपत्ति है। वर्ष 2015 और 2018 के चुनाव में हल्फनामा में अपने संपत्ति का पूरा ब्यौरा भी दिया है।

उसके बावजूद भी ईडी के लोग मेरी मां पुष्पा देवी को ईडी कार्यालय बुला रहे हैं। मैेन उन्हें बताया कि मेरी मां पारिवारिक कारणों से 25 अप्रैल से बाहर थी जो कल लौटी है। मैने इस संबंध में इडी को पत्र दिया हैऔर कहा हैकि मेरी मां बुजुर्ग है उनको जो भी पूछताछ करना है वह मेरे घर पर ही कर ले, या नही तो ईडी परमीशन दें कि मैं अपनी मां के साथ ईडी कार्यालय आऊ और पूरे पूछताछ में साथ रहू, इसके अलावा जो भी प्रश्र ईडी करें वह सावर्जनिक हो और उसका ऑडिया व विडियोंमें सार्वजनिक किया जाये। ईडी नेजब मेरेनिवास में गत फरवरी माह में छापा मारा था उस समय मैेने उन्हें पूरा कॉपरेट किया, यहां तक कि मैंने अपनी पत्नी के लॉकर की चाबी भ्ीा ईडीको दे दिया था।

मुझे संविधान पर पूरा भरोसा है। देश, दुनिया व छत्तीसगढवासी देश रहे हैँ कि ईडी केवल कांगे्रस के नेताओं को भाजपा के ईशारे पर टारगेट कर दलबदल करवाने का कार्य कर रहे है। इसका उदाहरण महाराष्ट्र सहित पं. बंगाल, कर्नाटक में देखने मिल रहाहै। दलबदल की राजनीति अधिक दिन नही चलती है। ईडी के अधिकारी जो भी पूछताछ कर रही है उसको पब्लिक फोरम में लेकर आये। भाजपा के लोग ही स्पष्ट करें कि मेरे पास कितनी संपत्ति है, क्योंकि कार्यवाही के पहले और क्या कार्यवाही होने वाला है इसकी जानकारी भाजपा नूेताओं को पहले से ही पता
रहती है। मेरा मैालिक अधिकार हनन होने पर मैं अपने अधिवक्ता से सलाह लेकर
उनपर विधि सम्मत कार्यवाही करूंगा।

आने वाले समय में छग में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और राहुल गांधी के आशीर्वाद से हम पून: कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। हम डरेंगे नही, ईडी की कार्यवाही की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हम लौह नगरी व मिनी भारतके रहने वाले लोग है। जनता की
शक्ति हमारे साथ है।कांग्रेस का हरकार्यकर्ता अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहा है। मेरा खुला आरोप है कि केन्द्र सरकार ईडी जैसी जांच
एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है और आने वाले विस चुनाव में भाजपा ईडी के
सहारे छग में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। मैेने किसान बही व पैतृक संपत्ति की जानकारी भी ईडी को दी हुइ है। ईडी के लोग टवीटर हैंण्डल से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर जनता को कंफ्यूज कर रही है। बीजेपी दौर में
नई राजनीति का इतिहास लिखा जा रहा है। छग की जनता की भावना प्रदेश के
मुखिया भूपेश बघेल के साथ है। पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से सुमित पवार, आदित्य सिंह, एंकाश बंछोर, साकेत चंद्राकर सहित अन्य समर्थक मौजूद
थे।