समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रजक कल्याण बोर्ड बनाया “”” भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज ने प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक सहित अन्य लोगों का किया सम्मान
( राकी साहू लवन ) गत दिनों ग्राम हसदा के शासकीय हाई स्कूल भवन में प्रदेश स्तरीय संत गाडगे जयंती एवं विशाल महाअधिवेशन कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे बेमेतरा जिला अध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रदेश स्तरीय संत गाडगे जयंती एवं विशाल महाअधिवेशन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे लगभग 20 से 25 हजार समाजिक पदाधिकारियो की खचाखच भीड़ तपती धूप के बावजूद पंडाल के अंदर देखते ही बन रही थी। वही प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे द्वारा संत गाडगे बाबा पर आधारित पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
ग्राम हसदा के हाई स्कूल भवन में संत शिरोमणि संत गाडगे की 147 वी प्रदेश स्तरीय जयंती एवं विशाल महाधिवेशन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर ही रजक कल्याण बोर्ड बनाया है। रजक कल्याण बोर्ड के गठन से धोबी समाज के युवाओं को स्वरोजगार के लिए अवसर देंगे।समाज के जो कोई भी युवा ड्राईक्लीनिग का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें शासकीय योजनाओं के तहत लोन और अन्य सहयोग दिया जा रहा है। धोबी समाज मेहनती समाज है। इस समाज के बिना दुख सुख के कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं होते हैं। उन्होंने सर्व समाज के सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा ने समाज प्रमुखों की मांग पर बेरला में संत गाडगे चौक के लिए 10 लाख एवं बेमेतरा में संत गाडगे चौक निर्माण के लिए15 लाख देने की घोषणा की। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने मुख्यमंत्री के समक्ष 23 फरवरी को संत गाडगे जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित करने विधानसभा में 2 सीट और अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग रखी गई। मांग रखने के बाद पंडाल के अंदर खचाखच भरी भीड़ में समाजिक लोगों के द्वारा अति उत्साह के साथ धोबी समाज जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
इन लोगों का किया गया सम्मान
बलौदाबाजार जिला के ग्राम मुंडा निवासी आईटी सेल के प्रथम अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक को पत्रकारिता के क्षेत्र और सामाजिक उत्थान में विशेष योगदान के लिए पुष्केस्वर निर्मलकर को राष्ट्रीय खगोल ओलंपियाड परीक्षा उत्तीर्ण टेकराम निर्मलकर स्काउट में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर घनश्याम निर्मलकर को भारतीय सेना में सेवा के लिए अनिल रजक को समाज उत्थान व समाज संगठन के क्षेत्र में एवं सूरज कुमार निर्मलकर को सीएफ की बटालियन में सेवा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर के द्वारा रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कन्नौजे प्रदेश महासचिव कृष्णकुमार निर्मलकर बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रजक प्रदेश सलाहकार अनिल रजक बिलासपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव निर्मला रजक सहित प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।वही कमलेश रजक को इनके पूर्व भी अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे मुख्य चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भोजेंद्र निर्मलकर सूरज निर्मलकर रामकुमार निर्मलकर प्रदेश सलाहकार भरत निर्मलकर प्रदेश प्रवक्ता भागीरथी निर्मलकर राजेश रजक राजेंद्र निर्मलकर लखन निर्मलकर महिला प्रकोष्ठ प्रदेशध्यक्ष चित्ररेखा निर्मलकर नेम बाई निर्मलकर रजक कल्याण बोर्ड के सदस्य लक्ष्मीकांत निर्डेजक राजेंद्र रजक प्रदेश संरक्षक भागबली निर्मलकर गोपाल दुर्गासी कुलेश्वर निर्मलकर रजक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष केएल निर्मलकर प्रदेश महामंत्री नरेंद्र चौधरी संगठन महामंत्री ललित बुंदेला संगठन सचिव वीरेंद्र निर्मलकर टीका राम निर्मलकर मुंगेली जिला अध्यक्ष दिलीप रजक संभागीय महासचिव दिनेश निर्मलकर खैरागढ़ जिला अध्यक्ष अशोक निर्मलकर कवर्धा जिला अध्यक्ष हिमलेश निर्मलकर भागीराम निर्मलकर हरि निर्मलकर पोषण निर्मलकर नारायण निर्मलकर राजेंद्र निर्मलकर त्रिलोचन रजक शंकर रजक ईश्वर रजक पोषण रजक पन्ना रजक हेतराम रजक महेंद्र रजक उपेंद्र रजक नेमचंद निर्मलकर पद्मिनी रजक सहित प्रदेश जिला राज और परिक्षेत्रों के पदाधिकारियो सहित समाजिक लोग उपस्थित थे।