इंटरनेशल स्कूल ऑफ डिजाईन की दो दिवसीय प्रर्दशनी का विधिवत उद्घाटन युवा विधायक देवेन्द्र के हाथों हुआ
० इस प्रदर्शनी में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव भी हुए शामिल
० हमारी संस्था वर्षों से संचालित फैशन और इंटीरियर के क्षेत्र में छात्राओं का बढ़ा रूझान: संदीप कौर
भिलाई। सूर्या मॉल में इंटरनेशल स्कूल ऑफ डिजाईन की दो दिवसीय प्रर्दशनी का उद्घाटन भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के द्वारा किया गया। देवेन्द्र यादव ने छात्र छात्राओं द्वारा फैशन ऑफ इंटीरियर की स्टूडेट के द्वारा बनाए गए डिजाईनर कपड़े ज्वेलरी, हाथ से बने बैग, पेंटिग, बिल्डिग के मॉडल, मयूरल आदि नए नए चीजों को प्रदर्शित किया गया था उसकी युवा विधायक देवेन्द्र ने इंटीरियर और फैशन के स्टूडेट के इन कार्यों के प्रशंसा भी युवा विधायक देवेन्द्र ने किया।
उन्होनें कहा कि एजुकेशन हब भिलाई के युवा प्रतिभा के धनी है। उन्हें कला कूट कूट कर भरी है। उन्होंने इंस्टूशन के डायरेक्टर विनोद सोनी और संदीप कौर से कहा कि वह आपके संस्थान में एक बार आकर विजिट जरूर करेंगे। और पत्नी डॉ. श्रुतिका को भी साथ लेकर आएंगे।
संस्था के डायरेक्टर विनोद सोनी व संदीप कौर के द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। उन्होंने छात्रों के साथ केक काटकर खुशियों का इजहार साझा किया। और फैशन व इंटीरियर के छात्रों से रूबरू होते हुए उनसे हर कला के बारीकी को जाना व समझा। वही इस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाईन की प्रदर्शनी में दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्ल्व भी शामिल हुए। उन्होंने भी छात्राओं द्वारा बनाई गई थी्र डी पेंटिग एवं अन्य कलाकृतियों की जमकर प्रशंसा की। और कहा कि संस्था फैशन और इंटीरियर के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।
संस्था की डायरेक्टर संदीप कौर ने युवा विधायक देवेन्द्र यादव को बताया कि हमारी संस्था कई वर्षों से अग्रसेन चौक नेहरू नगर वेस्ट में संचालित है। और हमारी संस्था में सर्वाधिक फैशन एवं इंटीरियर के यूजी पीजी डिप्लोमा की छात्राएं की संख्या सर्वाधिक है। और बच्चीयां मन लगाकर इन कोर्स को बखूबी कर रही है। और उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।