November 18, 2024

अविश एडुकाम की अविश एडुफेस्ट 2023 प्रदर्शनी का 20 मई को होगा रंगारंग आगाज…

भिलाई । अविश एडुकाम संस्था 24 वर्ष पूर्ण कर रजत जयंती वर्ष में बढ़ रहा है। आधुनिक भारत की जागरूकता एवं युवाओं की रूचि के अनुरूप डिजाइनिंग को महत्व देते हुए कोर्स को बनाया गया है। इसके द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे और अपनी परियोजना का प्रतिनिधित्व करेंगे। अविश एडुकाम संस्था द्वारा एक बार फिर साल की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रदर्शनी अविश एडुफेस्ट 2023 का आयोजन होने जा रहा है। 20 मई शनिवार को प्रात: 11 से संध्या 5 तक अविश एजुकॉम दुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अविश एडुकॉम द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष में 20 मई को 11 बजे से शाम 5 बजे तक अविश एजुकॉम दुर्ग में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

संस्था द्वारा आधुनिकता का परिचय देते हुए छात्रों को पहनावा, ग्राफिक, नेटवर्किंग एनीमेशन, आंतरिक भाग, फोटोग्राफी एवं वेब विकास इत्यादि का प्रशिक्षण दे रही है। अविश एडुकाम संस्था दुर्ग, रायपुर एवं भुनेश्वर में संचालित की जा रही है। यहां के छात्र नई टेक्नोलॉजी कोशिश कर कीर्तिमान रच रहे हैं उद्योग जगत में नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुल्क शिवाय पर बढ़ोतरी की जा रही है।

कार्यक्रम में संस्थान अपने अनुभव का साझा करेगा वही आयोजन को और बेहतर स्वरूप देने के लिए अनुभवी प्रशिक्षु द्वारा उपलब्धियों एवं शिक्षा स्वरोजगार, प्रशिक्षण विकास का उत्प्रेरक इत्यादि विषयों पर जानकारी साझा की जाएगी। अविश एजुकॉम के माध्यम से कौशल विकसित करना है ताकि एक वैश्विक दृष्टिकोण और मानवीय मूल्यों के साथ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रशिक्षण अनुसंधान और परामर्श सेवाएं दी जा सके।

अविश एजुकॉम दे रहा बेहतर प्रशिक्षण
शत प्रतिशत गारंटी पाठ्यक्रम 23 साल का अनुभव नंबर 1 छत्तीसगढ़ का संस्थान शैक्षणिक और औद्योगिक यात्रा 35000 वर्ग फुट वाईफाई परिसर, उद्योग विशिष्ट पाठ्यक्रम सह पाठयक्रम गतिविधियां, खेल आयोजन, स्मार्टलैब और एसी क्लास रूम, आईटी ए द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक, वल्र्ड क्लास कोर्स वेयर, मुफ्त कैरियर और गृह परामर्श, व्यक्तित्व विकास सत्र, विश्व स्तर पर मान्य प्रमाणन, 70त्न प्रैक्टिकल और 30त्न थ्योरी लर्निंग के साथ संस्था प्रशिक्षित कर रही है।