April 11, 2025

आईएनआईएफडी भिलाई के 16 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

IMG-20230523-WA0040-1024x768

भिलाई । INIFD भिलाई ने 22 मई को आधिकारिक तौर पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया है। प्रमुख कंपनी बॉस्कोडॉट (इंटीरियर) और शिवम (फैशन) ने इंटीरियर डिजाइन के 13 छात्रों और फैशन डिजाइन के 4 छात्रों का चयन किया है। वे है अरिहंत जैन, कुमकुम जैन, युनिता साहू, सेजल जैन, हिजाब हबीब, पलक सिंह, ओशी चंद्राकर, नैन्सी वर्मा, चंचल अग्रवाल, समीक्षा गुप्ता और रुचि हेदौ। INIFD भिलाई एकमात्र संस्थान है जो अपने छात्रों को फैशन और इंटीरियर क्षेत्र में 100% प्लेसमेंट प्रदान करता है।

आईएनआईएफडी भिलाई में हर साल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान सौरभ गोयल (बॉस्को डॉट रायपुर के संस्थापक और निदेशक) और शिवम से श्रीमती आकांक्षा जैन उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों के रोजगार कौशल, शिक्षण पद्धति और आईएनआईएफडी के पाठ्यक्रम की सराहना की।

सौरभ गोयल के अनुसार छात्रों का कौशल उद्योग मानक के अनुसार है और वे हर साल आईएनआईएफडी भिलाई के छात्रों को भर्ती करने के इच्छुक हैं।

श्रीमती टीना खंडेलवाल एवम श्रीमती मोनिका पारख (आईएनआईएफडी भिलाई की निदेशक) ने भी श्री गोयल और श्रीमती जैन की उपस्थिति की सराहना की है और पूरे वर्ष सभी नियोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।