हीरा बाई का ब्रेस्ट कैंसर का सफलता पूर्वक ईलाज एसबीएस अस्पताल में हुआ… मरीज पूर्णत: स्वस्थ आष्युमान भारत योजना के तहत हुआ उनका इलाज
भिलाई। छग अंचल के पावर हाउस में स्थित श्री वीरा सिंह हॉस्पिटल में बीते माह एक मरीज के प्रकरण में ऐसा देखा गया कि दुर्ग जिले की रहने वाली हीरा बाई उम्र 63 वर्ष जिसे ब्रेस्ट कैसर था कुछ माह पहले व बहुत ही परेशान थी उनके परिजनों द्वारा शहर के कई बड़े अस्पतालों व डाक्टरों से सलाह मशवरा किया लेकिन कोई परिणाम नही निकला। फिर उन्होंने भिलाई में स्थित एसबीएस अस्पताल में मरीज के रूप में दाखिल हुई। उनका पूरा चेकअप हुआ। कई तरह की जांच डॉक्टरों के द्वारा करवाई गई। जिससे पता चला कि उनकी बिमारी किस स्टेज में है। एसबीएस अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ। उनके ईलाज मेस्टेक्टोमी द्वारा संभव हुआ। मेस्टेक्टोमी एक सर्जरी हैं जिसमें एक या दोनो ब्रेस्ट को निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है।
मेस्टेक्टोमी आम तौर पर बेस्ट कैंसर को फैलने से रोकने के लिए की जाती है। हीरा बाई अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है हीरा बाई का पूरा ईलाज आष्युमान भारत योजना के तहत किया गया। अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों की टीम ने उनके उचित स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना भी की।