एसपी सिन्हा ने किया थानों का औचक निरीक्षण, सेक्टर 6 कोतवाली व सुपेला पहुंचकर क्राईम की नब्ज को टटोला… नही मिली किसी भी थाने में विशेष खामी
भिलाई। वीवीआईपी जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा इन दिनों शहर एवं ग्रामीण थानों का औचक निरीक्षण कर थानों की जानकारी लेने में थानेपहुंच रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा सेक्टर 6 कोतवाली व सुपेला थाना वह पहुंचे थे। थाने के स्टाफ व थानेदार से एसपी श्री सिन्हा ने क्राईम का अपडेट व रोजनामचे इत्यादि दस्तावेजों की जांच परख की उन्हें थानों में कोई विशेष खामी नजर नही आई।
उन्होने कहा कि दो दिनपहले ही उनके द्वारा दुर्ग जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रभार लिये है। क्राईम व अन्य दस्तावेजों की जांच करने थाने पहुंच रहा हूं। मेरे द्वारा थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मीयों को जो निर्देश दिए है नियम कानून के तहत वह उसके दस्तावेज बनाकर काम करेंगे ऐसी मैं उम्मीद करता हूं।
इस दौरान एडिशनल एसपी ग्रामीण अनंत साहू, भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा (आईपीएस), सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा व उनका स्टाफ के द्वारा एसपी श्री सिन्हा के द्वारा पूछे गए हर सवाल जवाब को उन्हें बखूबी बताया।