बोरिया गेट पर अक्सर जाम के हालात के कारण राहगीरों और ट्रांस्पोर्टरों को होती थी भारी दिक्कत-इन्द्रजीत सिंह… बोरिया गेट पर जाम मामले में तीन एजेंसियों की हुई आज सकारात्मक बैठक… सीआईएसएफ ने ट्रांस्पोर्टरों को दिया आश्वासन, बल बढाकर जल्द चेकिंग कर गाडिय़ों को दिलायेंगे संयंत्र में प्रवेश
भिलाई। भिलाई ट्रक टे्रलर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) के नेतृत्व में आज भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट में गुरूवार को दोपहर पहुंचकर ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट (बोरिया गेट) को 5 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। और ज्ञापन सौपंते हुए अपनी प्रमुख समस्याओं को रखा कि बोरिया गेट में गाडिय़ों को समय से अंदर न होने के यहां भारी जाम लगना, इसके अलावा जीपीएस के वर्किंग में समय लगना, बीच-बीच में सप्लाई की गाडिय़ां को लेना जिससे समय की बर्बादी होना, बोरिया चैौक पर गाडिय़ों के लाईन की व्यवस्था सुचारू रुप से न करना,गाडिय़ों की चेकिंग में अत्यधिक समय लग रहा है ऑर रूटकार्ड बनाने में देरी हो रही है। निरंतर गाडिय़ों को देरी से अंदर जाने से नाईट परमीशन समाप्त होना आम बात है।
कई गाडिय़ों का संयंत्र के अंदर नही होने से निरंतर रूट कार्डकैंसल हो रहे हैं। जिसका डाटा आप बोरिया गेट से ले सकते हैं। देरी से गाडिय़ों का अंदर जाने व नाईट परमीशन से पार्टियां और ट्रांस्पोर्टर को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अत: हमारे दिये गये ज्ञापन पर सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द हमारी समस्या का निवारण करें। उन्होंने एक विशेष मांग की है कि सप्लाई की गाडिय़ों की अलग गेट की व्यवस्था इनके लिए की जाये। इस दौरान इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या के अलावा ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, सीआईएसएफ के तमाम बड़े अधिकारी बोरिया गेट में मौजूद थे। ट्रांस्पोर्टरों, ट्राफिक डीएसपी और सीआईएसएफ के बडे अधिकारियों की बोरिया गेट में ही एक सकारात्मक बैठक हुई जिसपर ट्रांस्पोर्टरों द्वारा दिये गये पांच सूत्रीय ज्ञापन पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने अपनी सहमति जता दी है। जाम की समस्या से अब ट्रांस्पोर्टरों को निजात का भरोसा दिलाया है। उधर इस मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि बोरिया गेट पर हमेशा जाम की स्थिति से ट्रांस्पोर्टरों और राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। आज तीनों एजेंसियों के बीच सार्थक चर्चा हुई है।
जाम की स्थिति से अब आशा है कि निजात मिलेगी। किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि हम बल बढायेंगे और तीन से चार गाडिय़ों की चेकिंग एक साथ करके मालवाहक वाहनों को जल्द से जल्द संयंत्र के अंदर प्रवेश देंगे। सप्लाई गाडिय़ों के लिए अलग से व्यवस्था बनाये की मांग ट्रांस्पोर्टरों ने की है। वहीं ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ट्राफिक विभाग को भी बोरिया गेट पर जाम की जानकारी लगातार मिल रही थी, इसी को देखते हुए आज तीनों एजेंसियों के बीच बैठक आहुत की गई थी। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि गाडिय़ों को जल्द से जल्द चेक करके संयंत्र के भीतर प्रवेश देंगें।
यदि सर्वर डाउन होगा तो मैनुअल के आधार पर भी गाडियों को भीतर प्रवेश दिया जायेगा। बोरिया गेट पर गाडिय़ा छितिर बितिर नही खड़ी होंगी। भारी वाहन व माल वाहक पार्किंग स्थल से एक लाईन से होकर गुजरेंगे ताकि जाम ना लगे। सीआईएसएफ ट्राफिक पुलिस को और ट्रांस्पोर्टरों को अपना पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। आज के इस मांग को लेकर दिये गये ज्ञापन के समय और बैठक में ट्रांस्पोर्टर मलकीत सिंह, शानू, जोगाराव, पप्पी भैय्या, श्री चौधरी सहित अन्य ट्रांस्पोटर्र, ड्रायवर, हेल्पर व सुपरवाईजर बड़ी संख्या में मौजूद थे।