November 18, 2024

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 द्वारा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन डांस प्रशिक्षण शिविर का समापन

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 द्वारा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन डांस प्रशिक्षण शिविर का समापन
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 द्वारा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन डांस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 14 जून 2023 को आयोजित किया गया। समापन समारोह का आयोजन इस्पात क्लब सेक्टर-7, भिलाई में किया गया। इस ग्रीष्मकालीन डांस प्रशिक्षण शिविर में जैक्सन डांस ग्रुप द्वारा 160 बच्चों और महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जैक्सन ग्रुप के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री विनोद शंकर, सहायक प्रशिक्षक के रूप में कौशल यादव, अर्पित जैन, कु. निधि पवार, कु. आस्था उइके, कु. स्मिता पिल्ले, कु. समृद्धि नाग उपस्थित थे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव श्री चन्ना केशवलू उपस्थित थे।
समापन समारोह में प्रशिक्षित बच्चों व महिलाओं का डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल नृत्य, सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कु. वाई हेमा ने प्राप्त किया। जूनियर सोलो वर्ग में प्रथम स्थान कु. निशिता ने प्राप्त किया। इसी प्रकार एकल नृत्य, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कु. रितु साहू ने प्राप्त किया। इस डांस प्रतियोगिता के समूह सब जूनियर वर्ग में शिवन्या रावत, वसुंधरा श्रीवास्तव, प्रगति आर्या, कनक बघेल, कुशिका, रितिशा चौधरी, डी रियांश ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस समूह नृत्य के जूनियर वर्ग में कु. वाई हेमा, कु. एष्वर्या, कु. कोमल पाल, कु. नुपूर, कु. अंशिका सिंह, तेजस साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य सीनियर वर्ग में कु. हिमांशी, कु. विद्या साहू, कु. प्रिया पाल, कु. योगेश्वरी वासनिक, रिशिका गुहा, सौम्या चंद्राकर, हितिषा हिरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला समूह वर्ग नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती प्रिया चंदेल, श्रीमती रंजीता, श्रीमती शशि बघेल, श्रीमती प्रभा सिंह, श्रीमती अंशु साहू, श्रीमती सीमा पाण्डेय, श्रीमती यशोदा, श्रीमती माया राउत ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस आयोजन में जैक्सन ग्रुप के सीनियर कलाकार अर्पित जैन, कु. निधि पवार, कु. विधि साहू, कु. विभा साहू के द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दिया गया। इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री चन्ना केशवलू एवं युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के सभी सदस्य, एवं महिला सदस्य श्रीमती पद्मा श्रीमती सी पदमाजैक्सन ग्रुप के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री विनोद शंकर एवं पत्रकार आर एन रामाराव के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।