तेलंगाना के किसानों ने छत्तीसगढ़ में संचालित किसान हितैषी नीतियों और योजनाओं को सराहा
रायपुर,15 जून 2023
छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल देखने आए तेलंगाना के किसानों ने छत्तीसगढ़ में संचालित किसान हितैषी नीतियों और योजनाओं को सराहा। तेलंगाना के विभिन्न जिलों से आए 500 किसानों ने राजनांदगांव और दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की जा रही किसान हितैषी योजनाओं का अवलोकन करने के बाद आज सवेरे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से उनके निवास में प्रदेश के मुखिया श्री बघेल से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए तेलंगाना से आए किसान प्रतिनिधियों ने पारम्परिक वस्त्र गोंगड़ी पहनाकर और बैलगाड़ी का मॉडल भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तेलंगाना के किसानों ने इसके पहले राजनांदगाव जिले के डोंगरगांव विकासखण्ड के अमलीडीह गौठान और दुर्ग जिले के पुलगांव गौठान का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ के किसानों, मजदूरों और गौपालकों से चर्चा कर योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और नीतियों की तारीफ करते हुए तेलंगाना के किसान प्रतिनिधि श्री शरद कुमार ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता और किसानों के हित में महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही हैं और इनका लाभ भी आम जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महात्मा गाँधी की ग्राम स्वराज की कल्पना को साकार किया है। धान का बेहतर मूल्य, गोबर की खरीदी, जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलने से यहां के किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है। श्री शरद कुमार ने कहा कि भूपेश सरकार का यह किसान मॉडल पूरे देश में भी लागू किया जाना चाहिए। श्री शरद कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि किसान हितैषी योजनाओं से न केवल किसान समृद्ध हो रहे हैं, बल्कि बेहतर आजीविका भी सुनिश्चित हो रही है और इस पूरे मॉडल को समझने के लिए तेलंगाना से हम सभी किसान छत्तीसगढ़ आए हैं। तेलंगाना से आए किसान श्री एम. शिवा वीर रेड्डी ने कहा आपकी सरकार प्रदेश के किसानों के लिए बढ़िया काम कर रही है। गोबर खरीदी योजना से पूरे देश में आपकी पहचान गोबर खरीदने वाले मुख्यमंत्री के रूप में बनी है। श्री स्वामी ने कहा कि मैं स्वयं गोपालन करता हूं यदि आप जैसी योजनाएं हमारे भी प्रदेश में भी संचालित होती तो मैं एक सौ नहीं हजार गाय पालता। श्री स्वामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौठान, गोपालन तथा किसानों के हित में संचालित की जा रही योजनाओं का, मीडिया के जरिए पूरे देश में प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि अन्य प्रदेश के किसानों को भी इसकी जानकारी मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हमारी सरकार किसानों की सरकार है और किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल 12 लाख किसान प्राथमिक सहकारी सोसाइटी में धान बेचते थे परंतु आज 23 लाख से अधिक किसान सोसाइटी में धान बेच रहे हैं और पैसा तत्काल उनके खातों में पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से अब तक 26 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं, देश में धान का सर्वाधिक मूल्य छत्तीसगढ़ के किसानों को एम.एस.पी. और इन्पुट सब्सिडी मिलाकर मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इस वर्ष साढ़े 23 लाख किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। अभी तक हम किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी कर रहे थे, अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की समर्थन मूूल्य पर खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार 67 प्रकार के लघु वनोपजांे की खरीदी कर रही है और उनका वैल्यू एडिशन कर सी मार्ट के जरिए बिक्री भी की जा रही है। गोबर खरीदी योजना से यहां के किसान गोबर बेच कर लखपति बन रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा हमारे यहां न केवल गोबर से पेंट का निर्माण किया जा रहा है बल्कि गोबर से बिजली उत्पादन को भी हम प्रोत्साहन दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान से एथेनॉल बनाने के लिए अनुमति देने के संबंध में हमने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है यदि अनुमति मिलती है तो प्रदेश के किसानों को धान का और भी ज्यादा मूल्य प्राप्त होगा। प्रदेश में आदिवासियों के लिए चल रही योजनाओं के प्रश्न पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों और वनवासियों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर खरीदी, वनोत्पाद आधारित आजीविका गतिविधि तथा वन अधिकार पट्टा प्रदान कर सरकार आदिवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वन अधिकार पट्टा योजना के जरिए 5 लाख किसानों व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे दिये गए है इसी तरह सामुदायिक वन अधिकार 18 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर आदिवासियों एवं पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जा चुका है। इसमें वन संसाधन अधिकार भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था, हाफ बिजली बिल योजना, किसानों को 5 हॉर्सपावर तक के सिंचाई पंप पर बिजली की छूट, मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा देने की योजना की भी विस्तार से जानकारी दी। किसान, गौपालक, वनवासियों के जो उत्पाद है उनकी खरीदी प्रसंस्करण और विक्रय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। सी-मार्ट सहित अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर इनके उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नवाज खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, तेलंगाना किसान प्रतिनिधिमंडल के नेता तेनमार मलन्ना सहित तेलंगाना से आए अनेक किसान मौजूद रहे।क्रमांक: 1441/सोलंकी/सुजीत टैग: पारम्परिक वस्त्र गोंगड़ीमहत्वपूर्ण लिंकपुरानी वेबसाइटआज के समाचारजिले के समाचारबजटभेंट-मुलाकात कार्यक्रमलोकवाणीविशेष लेखसफलता की कहानियांनरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारीगोधन न्याय योजनाजिलों के आलेखकोविड -19संपर्कमुख्यमंत्री भाषणराज्यपाल का अभिभाषणछत्तीसगढ़िया ओलंपिकचन्दूलाल चन्द्राकर और मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार / पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मानपत्रकार अधिमान्यतापत्रकार कल्याण कोषछत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कारछत्तीसगढ़ का राज्य गीतसूचना का अधिकार – सत्रह बिंदु मैनुअलराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सवराज्योत्सवपुराने समाचारयुवा महोत्सवमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का ट्विटरमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का फेसबुकमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ का इंस्टाग्रामImage posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoमुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincअपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम पोंड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।इस दौरान उन्होंने ओपीडी, पंजीयन काउंटर, परिचायिका कक्ष, प्रसूता कक्ष का भी निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों से अच्छे से लोगों की सेवा करने की बात कही।इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।#BhetMulakat#BhupeshTuharDwar@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoबैकुण्ठपुर विधानसभा के ग्राम पोंड़ी स्थित देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincने की भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत।देवगुड़ियों के विकास हेतु मांदर व नगाड़े की थाप व सेवा गीत की धुन पर स्थानीय नाचा दल ने जताया मुख्यमंत्री जी का आभार।#Bhetmulakat@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoबैकुंठपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले पड़ाव ग्राम- पोंड़ी के हेलिपैड पहुंचे मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincभारी संख्या में आमजनों की उपस्थिति के बीच हेलिपैड पर मुख्यमंत्री जी का हुआ आत्मीय स्वागत#bhetmulakat#bhupeshtuhardwar@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoकोरिया के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोड़ी (विकासखंड-खड़गंवा) और पटना में आम लोगों से भेंट मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की समीक्षा करने मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincपुलिस लाईन हेलीपैड से बैकुण्ठपुर विधानसभा के दौरे पर रवाना#bhetmulakat#BhupeshTuharDwar@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmo”न्याय” से हर सपने हो रहे साकारनवा छत्तीसगढ़ ले रहा आकारछत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से निरंतर प्रगति के नए सोपान तय कर रहा छत्तीसगढ़।#CGModel#NYAY@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoमुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincके आज के कार्यक्रम@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoEvery child has the right to education. We are making sure to protect that right, making education accessible to all children and ensuring inclusive, quality and equitable education for meaningful future. Winds of change are blowing in the@bastardistrictregion.@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoप्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर कार्य कर रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।आईए हम सब मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग दें।प्लास्टिक को हराएंपर्यावरण को बचाएं#PlasticBagFreeDay#plasticban@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmo॥ सुविचार ॥#motivationalquotes#quotes#सुविचार#आजकासुविचार@CHHATTISGARHCMOJUL 3, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoमुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincके नेतृत्व में नई औद्योगिक नीति से राज्य में उद्योगों की स्थापना और व्यवसाय के लिए बन रहा अच्छा माहौल।#CGInvest#CGModel@CHHATTISGARHCMOJUL 2, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoमुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelincके मंशा के अनुरूप शहर मन के गरीब बस्ती म जरूरतमंद लोगन के निःशुल्क इलाज करत हावय “मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना” के मोबाइल मेडिकल यूनिट।#CGModel#CGHealth@CHHATTISGARHCMOJUL 2, 2022Image posted by chhattisgarhcmo to instagramchhattisgarhcmoइस सप्ताह की मुख्य खबरेंसाप्ताहिक बुलेटिन – 26 जून 2022 से 2 जुलाई 2022 तक#cgweekly@CHHATTISGARHCMOJUL 2, 2022Load morePowered by Curator.ioसंपर्क करेंछत्तीसगढ़ जनसंपर्क, छोटापारा, वार्ड नं.-46 रायपुर, छत्तीसगढ़, 492001+91-771-2221614dprcgh[at]gmail[dot]comसोशल मीडिया पर हमसे संपर्क करें: जनसम्पर्क का ट्विटर फीडजनसम्पर्क का फेसबुक पेजअभिगम्यता विवरणसर्वाधिकार नीतिखंडनसाईट मानचित्रहायपरलिंक नीतिगोपनीयता नीतिनियम और शर्तेउपयोग की शर्तेमददValid CSS! साइट आगंतुक: 359355, पृष्ठ अंतिम अद्य्तन तिथि: 15-06-2023 05:54:02 PMकॉपीराइट © 2022 – सर्वाधिकार सुरक्षित- छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट, छत्तीसगढ़ सरकार, भारतइस वेबसाइट पर सामग्री छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित और प्रबंधित की जाती है इस वेबसाइट के संबंध में किसी भी प्रश्न के लिए,वेब सूचना प्रबंधक से संपर्क करें: नाम -श्री नसीम अहमद खान, पद -सहायक संचालक, फ़ोन -+91-771-2221614, ईमेल – dpr-chhattisgarh[at]cg[dot]gov[dot]in
तेलंगाना से आए किसान श्री एम. शिवा वीर रेड्डी ने कहा आपकी सरकार प्रदेश के किसानों के लिए बढ़िया काम कर रही है। गोबर खरीदी योजना से पूरे देश में आपकी पहचान गोबर खरीदने वाले मुख्यमंत्री के रूप में बनी है। श्री स्वामी ने कहा कि मैं स्वयं गोपालन करता हूं यदि आप जैसी योजनाएं हमारे भी प्रदेश में भी संचालित होती तो मैं एक सौ नहीं हजार गाय पालता। श्री स्वामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गौठान, गोपालन तथा किसानों के हित में संचालित की जा रही योजनाओं का, मीडिया के जरिए पूरे देश में प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि अन्य प्रदेश के किसानों को भी इसकी जानकारी मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हमारी सरकार किसानों की सरकार है और किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हम संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल 12 लाख किसान प्राथमिक सहकारी सोसाइटी में धान बेचते थे परंतु आज 23 लाख से अधिक किसान सोसाइटी में धान बेच रहे हैं और पैसा तत्काल उनके खातों में पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से अब तक 26 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं, देश में धान का सर्वाधिक मूल्य छत्तीसगढ़ के किसानों को एम.एस.पी. और इन्पुट सब्सिडी मिलाकर मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इस वर्ष साढ़े 23 लाख किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। अभी तक हम किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी कर रहे थे, अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की समर्थन मूूल्य पर खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार 67 प्रकार के लघु वनोपजांे की खरीदी कर रही है और उनका वैल्यू एडिशन कर सी मार्ट के जरिए बिक्री भी की जा रही है। गोबर खरीदी योजना से यहां के किसान गोबर बेच कर लखपति बन रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा हमारे यहां न केवल गोबर से पेंट का निर्माण किया जा रहा है बल्कि गोबर से बिजली उत्पादन को भी हम प्रोत्साहन दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान से एथेनॉल बनाने के लिए अनुमति देने के संबंध में हमने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा है यदि अनुमति मिलती है तो प्रदेश के किसानों को धान का और भी ज्यादा मूल्य प्राप्त होगा। प्रदेश में आदिवासियों के लिए चल रही योजनाओं के प्रश्न पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों और वनवासियों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर खरीदी, वनोत्पाद आधारित आजीविका गतिविधि तथा वन अधिकार पट्टा प्रदान कर सरकार आदिवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वन अधिकार पट्टा योजना के जरिए 5 लाख किसानों व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे दिये गए है इसी तरह सामुदायिक वन अधिकार 18 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर आदिवासियों एवं पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जा चुका है। इसमें वन संसाधन अधिकार भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था, हाफ बिजली बिल योजना, किसानों को 5 हॉर्सपावर तक के सिंचाई पंप पर बिजली की छूट, मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा देने की योजना की भी विस्तार से जानकारी दी। किसान, गौपालक, वनवासियों के जो उत्पाद है उनकी खरीदी प्रसंस्करण और विक्रय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। सी-मार्ट सहित अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर इनके उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री नवाज खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू, तेलंगाना किसान प्रतिनिधिमंडल के नेता तेनमार मलन्ना सहित तेलंगाना से आए अनेक किसान मौजूद रहे।