अपराधियों का गढ बनता जा रहा है भिलाई का पॉश कालोनी तालपुरी… अल सुबह पुलिस ने डेढ सौ जवानों के साथ फिर मारा छापा… धोखाधड़ी की फरार महिला के साथ ही 35 लोग गिरफ्तार
भिलाई। नगर का पाश कालोनी तालपुरी बनने के बाद से ही कुछ न कुछ विवादों
में रहा है। अब पिछले लगभग दस सालों से ये अपराधियों का गढ बन गया है।
यहां अधिकांशतर लोग हाउसिंग बोर्ड से मकान खरीदकर और किराये पर किसी को
भी दे देते है जहां अधिकांशतर चोर, गुण्डा, मवालियों सहित देह व्यापार का
अड्डा तक संचालित होता रहा है जो पहले कई बार पुलिस द्वारा छापा मारने पर
खुलासा हुआ है। यहां का ये हाल है कि अब यहां संभा्रत परिवार के लोग रहने
से गुरेज करते है। यहां इन दिनों कई प्रकार के अपराधियों के साथ ही यहां
रहने वाले लड़के शराब खोरी कर मारपीट, गाली गलौच के साथ ही यहां जमकर
अय्याशी करते हैँ। पुलिस को फिर मिल रही लगातार शिकायत के बाद एएसपी संजय
ध्रुव ने आज अलसुबह 4 बजे अपने 15 टीमों के साथ लगभग डेढ सौ पुलिस जवानों
को लेकर यहां छापा मारा। पुलिस ने छापा मारकर जहां 35 संदिग्ध
लड़के,लड़कियों और कई प्रकार के अपराधियों के साथ ही एक धोखाधड़ी की फरार
महिला भी यहां से गिरफ्तार किया है।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि तालपुरी क्षेत्र में दुर्ग पुलिस ने विशेष
अभियान चला कर छापा मारा है क्योंकि यहां के पारिजात कालोनी के बी ब्लाक
से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ संदिग्ध लोगों की इस
क्षेत्र में आमद बढ़ी है, साथ ही आसामाजिक गतिविधियों का भी अंदेशा
व्यक्त किया जा रहा था। सुबह 4 बजे यह जांच कार्रवाई शुरू की गई और घंटों
जारी रही।
इस कार्रवाई में 15 थाना प्रभारी, 9 राजपत्रित अधिकारियों समेत लगभग डेढ़
सौ से अधिक जवान शामिल थे। जांच में 35 संदेहियों सहित डेढ़ दर्जन
संदिग्ध गाडिय़ां जब्त की गईं हैं साथ ही धारा 420 के तहत एक फरार महिला
सहित महीनों से विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी भी पकड़े गए हैं।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस
क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे लोगों और किरायेदारों की थाना में सूची
तैयार कर उस रिकार्ड को मेंटेन करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि
आज सर्च कार्रवाई में पकड़े गए कई लोग अन्य राज्यों से आकर रह रहे थे
जिनमें से कुछ का अपराधिक रिकार्ड भी मिला है।