बीएसपी मार्केट के सामने नहर के पास निगम रिसाली के द्वारा आबंटित गुमटियों को बीएसपी प्रवर्तन विभाग ने थमाया नोटिस, सात दिवस के भीतर जगह खाली करें
0 एचएम ताम्रध्वज के विस क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों के चेहरों में छाई मायूसी
भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों व जरूरतमंद लोगों को चौपाटी में निगम द्वारा दी जा रही गुमटी आबंटन मामले में बीएसपी प्रबंधन ने तमाम गुमटी संचालकों को अवैध कब्जेधारी रिसाली बीएसपी मार्केट के सामने नहर के पास लगी दुकान संचालकों की दुकान में बीएसपी के सहायक प्रबंधक, उप महाप्रबंधक (प्रवर्तन नगर सेवा विभाग बीएसपी) के द्वारा 6&8 वर्गफीट की गुमटी आबंटन के मामले में बीएसपी ने अपने नोटिश में तर्क दिया है कि बीएसपी की भूमि में सात दिवस के भीतर अवैध कब्जा खाली करें। उक्त भूमि बीएसपी की संपत्ति है आपको आबंटित नही किया गया है। और न ही आपको इस भूमि पर किसी प्रकार के उपयोग करने की कंपनी द्वारा कोई अनुमति दी गई है। इस नोटिस के माध्यम से आप अपना अवैध कब्जा व निर्माण को सात दिवस के भीतर हटा ले। यदि आप नही हटाते हो तो बिना कोई सूचना के सभी अवैध निर्माण को बीएसपी हटा देगा।
यहां ये बताना लाजमि होगा कि नगर निगम रिसाली के द्वारा स्थानीय विधायक व गृहमंत्री के निर्देश पर नगर निगम के अफसर बेरोजगार युवक युवतियों को चौपाटी बनाकर व्यवसाय करने के लिए गुमटी का आबंटन कर रहे है। गुमटी जिस जगह पर लगी है वह जगह नगर निगम रिसाली के अधिकारियों ने निर्धारित की है लेकिन बीएसपी आबंटित गुमटियों की जमीन को अपना बता रहा है इसी तारत्मय में बीएसपी ने गुमटी का संचालन करने वाले तमाम गुमटी संचालकों को नोटिस थमाया । अभी रोजगार की शुरूआत भी नही हुई गुमटी संचालकों को बीएसपी का नोटिस मिलने से उनके सामने और बेरोजगारी का दर्द झेलने की नौबत आ गई है। पहले उन्हें यह उम्मीद थी कि स्थानीय विधायक व हमारे लोकप्रिय मंत्री ताम्रध्वज साहू के अथक प्रयास से हम सबको एक बेहतर रोजगार का अवसर मिल रहा है। लेकिन बीएसपी के नोटिस से दुकान संचालाकों के चेहरे में काफी मायूसी छा गई है।
यहा ये बताना लाजमि होगा कि बीएसपी प्रबंधन व नगर सेवा विभाग (तोडूदस्ता) द्वारा लगातार बीएसपी की जमीन पर कब्जा करने वालों को सात दिवस का नोटिस देकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। लोग नही माने तो बीएसपी अपने संपदा न्यायालय से आदेश कराकर पुलिस बल व तहसीलदारके सहयोग से अपनी जमीन को खाली कराने में जुट गया है।