November 19, 2024

युवा विधायक देवेन्द्र का हाथ छोड़ 40 से अधिक युवा पकड़ लिए कमल का दामन… साढे चार साल में खुर्सीपार का नही हो सका डेवलपमेंट,सिर्फ डोमशेड और पेवर ब्लॉक लगे-प्रेमप्रकाश पाण्डेय

भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश
पाण्डेय ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई
नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार क्षेत्र के 40 से अधिक युवाओं ने आज
युवा विधायक देवेन्द्र यादव का हाथ छोड़कर देश कमल को अपना लिया। आज कमल
को थामने वालों में युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक रहे एवं
उनके कोर कमेटी भी कई लोग शामिल है। श्री पाण्डेय के इस पत्रकारवार्ता
में रामजन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, पार्षद पियुष
मिश्रा, गार्गी शंकर मिश्रा, रिंकू साहू, राहुल भोसले, विनोद सिंह, पूर्व
पार्षद जयशंकर चौधरी, एस एन सिंह, भेवालाल यादव, सरिता बघेल सहित अन्य
लोग उपस्थित थे।

श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि देश के प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी जो कि सभी के लिए सोचते हैं, आज अन्य देश भी उनकी तारीफ
करते हुए नही थक रहे है, आज नौ साल बेमिसाल के तहत जो जनकल्याणकारी कार्य
हुए हैं, उससे प्रभावित होकर आज देवेन्द्र समर्थक अधिकांश युवा जो पहले
भाजपा व श्रीराम जन्मोत्सव समिति से जुड़े हुए थे, उन्होंने पुन: घर
वापसी कर कमल को फिर से थाम लिया। इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री श्री
पाण्डेय ने आगे कहा कि आज देश के पीएम मोदी के विकासोन्मुखी कार्य से हर
कोई प्रभावित है, यही कारण है कि रविवार को महाराष्ट्र में एनसीपी के
प्रमुखों में से अजीत पवार सहित कई विधायकों नेभी भाजपा का दामन थाम
लिया। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के राजधानी आगमन को लेकर लगातार बैठक हो
रही है, और भिलाई से 10 हजार से अधिक लोग उनके कार्यक्रम में शामिल
होंगे। श्री पाण्डेय ने सभी सामाजिक संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के
अलावा आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पीएम मोदी के
कार्यक्रम में शामिल हो। युवा एमएलए काम करेगा ऐसा भिलाई की जनता से सोचा
था लेकिन उनकी स्पीड, स्कील और स्कील्ड इन साढे चार सालों में जनता ने
देखा, हुडको का इंडोर स्टेडियम खुर्सीपार गया लेकिन चालू नही हो पाया।
सेक्टर 7 का इंडोर स्टेडियम बनने से पहले ही धाराशायी हो गया। आईएएस
अधिकारी (आयुक्त) छोटे अधिकारी (सब इंजीनियर)पर कार्यवाही करते है, और ई
ई जैसे अधिकारियों को बचा लेते है और उन्हें प्रमोशन भी दे देते हैं, वही
मामले की जांच की बात करते हैँ जो आज छ: महिने से जांच ही हो रही है।
युवा विधायक की स्कील्ड इतनी है कि महादेव आईडी के नाम से उन्हें पूरा
देश में उनका नाम हो रहा है। शिक्षा धानी ये भिलाई अब लूट हत्या,
बलात्कार और महादेव आईडी के नाम से जाना जाने लगा है। हमारे समय में हर
बच्चों को हाथ के हुनर,लाईवलीहुड कॉलेज और स्कूल कॉलेज की भरमार थी लेकिन
साढे चार साल में ये एक भी स्कूल कॉलेज के नीव भी नही रख पाये। नशा, अवैध
कारोबार करने वालों को सत्तारूढ इस राजनैतिकदल का संरक्षण प्राप्त है।
थाना पहुंचने से पहले ही थानेदार को फोन चला जाता है। इस लचर व्यवस्था से
बडे अफसर भी सबक ुछ जानते हुए चुप्पी साधे हुए है। वहीं उन्होंने नकली
ईडी के कार्यवाही के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक कांग्रेस
नेता अरविंद राय को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे किस दबाव व
हालातों में छोड् दिया वह तो पुलिस ही बता सकती है। स्थिति यह है कि
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में प्रवेश करने वाले खुर्सीपार निवासी व पूर्व
पार्षद पति कालीचरण ने तो देवेन्द्र के कोर कमेटी से नाता तोड़कर जाकर
विशाखपट्टनम में जाकर बस गये। वहीं पूर्व पार्षद मनहरण मर्तण ने भी
खुर्सीपार वार्ड छोड़कर जवाहर नगर में अपना ठिकाना बना लिया। भाजपा
रामभक्तों की पार्टी है, लेकिन यहां पर नकली वाले रामभक्त पट्टा डालकर
चले आ रहे हैं। कांग्रेस के लोगों ने लालच दिया और गुमराह कर युवाओं को
अपने साथ ले गये थे,लेकिन उनके कार्यों से संतुष्ट नही होने के कारण ये
सभी लोग कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में वापस आ गये। श्री पाण्डेय ने आगे
कहा कि साढे चार साल में भिलाई विस और खुर्सीपार में डेवलपमेंट के नाम से
कोई भी काम नही हुआ। सिर्फ और सिर्फ डोम शेड और पेवर ब्लॉक लगाने का काम
किये एवं 120 वाट का बल्ब 60 वाट का दिख रहा है। निगम में बड़ा
भ्रष्टाचार है, तनखाह व पार्षदों को मानदेय देने के लिए पैसे नही है।
सीएम स्वयं भिलाई तीन के डबरापारा क्षेत्र में रहते है और उन्होंने भिलाई
को भी डबरा बना दिया है। बॉक्स में, इन्होंने किया भाजपा प्रवेश भारतीय
जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मंजीत सिंह, प्रशांत
तिवारी, लीलू सिंह, सांभा, रामू पंडित, राजू, परमेश रेड्डी, संतोष सिंह,
गुरदीप सिंह, शिवा भाई, शंकर राव, परविंदर सिं, मन्नू सिंह, विक्की यादव,
मुन्ना शाह. महेश लहरे, सोनू लहरे, कालू, प्रदीप, नागेंद्र ठाकुर, आकाश,
प्रीतम सिंह, गोलू, बॉबी, सत्या बेहरा, सुरेश ठाकुर, नितेश साहू, रामलू,
राधे गुप्ता, संतोष साहू, आकाश तिवारी, मंजीत सिंह, प्रशांत तिवारी, ए
रवि कुमार, बबलू राव, सुंदर राव, अमित चौधरी आदि शामिल हैं। 000