कांग्रेस के लोग लालच देकर करते हंै फँसाने का कार्य-प्रशांत तिवारी
छत्तीसगढ
में सत्ता परिवर्तन के बाद यहां कांग्रेस की सत्ता आने के बाद भिलाई
विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और श्रीराम जन्मोत्सव समिति से जुड़े युवाओं
ने भिलाई विस क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव जब महापौर थे, तब से
उनके साथ जुड गये थे, आज वे पुन:इन युवाओं ने पंजा का साथ छोड़कर फिर कमल
पर अपना विश्वास जताते हुए भाजपा प्रवेश किया। इस दौरान प्रशांत तिवारी
ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज गुरू पूर्णिमा के दिन आज मैँ अपने
गुरू प्रेमप्रकाश पाण्डेय का आशीर्वाद लेने आया हूं, उनका आशीर्वाद मुझे
पहले भी मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। बीजेपी मर्यादित पार्टी
है, कांग्रेस के लोग लालच देते है और फंसाने का कार्य करते हैं। सिर्फ
शोषण और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस के राज में हो रहा है। भिलाई बर्बाद हो
गया। कांग्रेस के लोग सिर्फ झूठ बोले है और गुमराह कियेहै। कांग्रेस का
नारा गढबो छत्तीसगढ के नारा की बात करते हुए कहा कि खुर्सीपार को गड्ढे
में डल दिया। अब हम कमल और पाण्डेय जी के साथ ही रहेंगे। भाजपा छोड़कर
कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवा साथियों को कांग्रेस ने डमी बनाकर रखा
था, खास लोगों को ठैका मिलता था, खुर्सीपार का क्षेत्र विकास से वंचित
रहा। पाण्डेय जी अगला चुनाव लड़ रहे है और फिर से चुनाव जीतेंगे। वर्सन
मुझे महादेव आईडी की जरूरत नही, ट्रांस्पोर्ट से ही चलता है मेरे परिवार
का खर्च-मंजीत सिंह इस दौरान भाजपा प्रवेश करने वाले मंजीत सिंह जो कि
पेशे से ट्रांस्पोर्टर है और खुर्सीपार निवासी है, और वे राजनीति में कभी
रहे नही लेकिन यारी देास्ती व देवेन्द्र यादव से विचार नही मिलने के कारण
उन्होंने आज भाजपा प्रवेश कर लिया और वे बहुत प्रसन्न नजर आये और कहा कि
अब वे प्रेमप्रकाश पाण्डेय का साथ कभी नही छोड़ुूगा। उन्होंने दावा किया
कि अभी छ: माह बचे हुए है लेकिन आने वाले समय में भाजपा की फिर छग में
सरकार बनेगी। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे महादेव
आईडी की कोई आवश्यकता नही है, ट्रांस्पोटिंग से इतना कमा लेता हूं कि
अपने परिवार का भरण पोषण आसानी ने कर सकता हूं।