November 19, 2024

कार बस से टकराकर पेड से टकराई,एक युवा की मौत, पंाच बुरी तरह घायल, दो की स्थिति  गंभीर कल होगा अंतिम संस्कार,परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल

          भिलाई। रविवार और सोमवार की दरम्यानी आधी रात के बाद दुर्ग के
उद्योग विभाग कार्यालय के सामने ह्रदय विदारक घटना हो गया। यहां कार सवार
युवा साथी हादसे का शिकार हो गये। एक की मौत हो गई वहीं कुछ लोगों को
सेक्टर नौ में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी
हुई है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार यहां एक खड़ी बस से टकराकर के
बाद पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार एक युवक की जहां  मौत हो गई
वहीं पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान सेक्टर.7 सडक 23
निवासी मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है जो कि एक प्राईवेट कंपनी में
फायनेंसियल एडवाईजर है। मुतक का अंतिम संस्कार कल पीएम होने के बाद
रामनगर मुक्तिधाम में दोपहर 12 बजे के बाद किया जायेगा क्येंकि उनके पिता
अवधेश सिंंह किसी कार्य से राउरकेला गये हुए है जो आज आज शाम तक वापस आ
जायेंगे। मृतक का एक भाई विकास सिंह पुलिस मुख्यालय में आरक्षक है। मृतक
मुकेश सिंह सेक्टर 7 के छाया पार्षद लल्लन सिंह यादव का साला था और बोल
बम महाकाल शिवाय सेवा समिति के संरक्षक व विकास सिंह का सगा छोटा भाई थे।
   मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार. सोमवार की दरम्यानी रात लगभग
3.15 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पियागो कार क्रमांक सीजी 07
एयू 8234 दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में 6 युवक सवार थे। मालवीय नगर
चौक के आगे साइंस कॉलेज के समीप एक खड़ी बस से टकराने के बाद कार पेड़ से
जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे युवक
मुकेश कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके
पर पहुंची पुलिस ने मृतक मुकेश के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में
रखवाया। वहीं घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां
उन्हें भिलाई के सेक्टर.9 अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस हादसे की
जांच कर रही है।  0000