साईं बाबा मंदिर, सेक्टर 6 भिलाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन
साईं बाबा मंदिर, सेक्टर 6 भिलाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन
भिलाई के सेक्टर -6 में स्थित साईं बाबा मंदिर के प्रांगण में श्री सांई बाबा संस्थान के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व के अवसर पर हर्सोउल्लास के साथ उत्सव मनाया गया। जिसमे से धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही यहां इस बार सेवा भावना के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे सांई भक्तो के द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया। और जरूरतमंद एंव असहाय लोगो को समय पड़ने पर रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।
यह मंदिर शिर्डी के मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। श्री सांई बाबा संस्थान, सेक्टर 6 भिलाई के द्वारा यहां समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा उत्सव बडे़ धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे सुबह से ही विधि विधान से पूजा अर्चना और बाबा आरती उसके पश्चात सांई बाबा का भजन किया गया। और दोपहर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण किया। समिति के ट्रस्टी सदस्य श्री एन. प्रभाकर राव जी ने बताया कि सोमवार 03 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सदस्यों द्वारा प्रातः आरती, अभिषेक, हवन आदि किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे महाआरती किया गया।, पश्चात महा भंडारा के रूप में प्रसादी का वितरण किया गया। इस वर्ष मानव सेवा के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमे रक्तदाता बढ़ चढ़कर रक्तदान किये। और संध्या आरती के पश्चात श्री सांई स्वरांजली भजन संध्या, भिलाई के द्वारा सांई बाबा के भजनों के माध्यम से पूरा मंदिर परिसर सांईमय हो गया।
श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष व बालाजी ब्लड बैंक के मैनेजर श्री जी. माधव राव ने कहा कि इंसान के जीवन में सबसे बडा दान रक्तदान को माना गया है आपके द्वारा दान किए गए रक्त के चंद बूंद किसी किसी इंसान के जीवन को बचा सकता है। जो किसी भी प्रकार के पुण्य व परोपकार से बढ़कर है। सभी मंदिर समितियों को समय समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। और जो लोग निरंतर रक्तदान करते है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगा। जिस तरह बूंद बूंद कर जल को बचाया जा रहा है। उसी तरह बूंद बूंद रक्त से ब्लड बैंक में रक्त का विशाल भंडार जमा हो सकता है। जिसका उपयोग जरूरतमंद इंसान के जान बचाने के लिए होता है। रक्तदान शिविर में जो लोग रक्तदान किए है उन सभी रक्तदाताओं को सांई बाबा संस्थान की ओर से नाश्ते की व्यवस्था किया गया। और सभी रक्तदाताओं को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। यह रक्तदान शिविर बालाजी ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।